Tonk News: बावड़ी बालाजी मंदिर में दलित किशोर को पीटा, जातिसूचक शब्दों से मंदिर के बाहर किया अपमानित
Tonk Crime: देवली के बावड़ी बालाजी मंदिर में एक दलित किशोर के साथ मारपीट की घटना सामने आई है, जिसमें मंदिर के बाहर दुकान करने वाले एक व्यक्ति पर हमला किया गया और जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया गया. पीड़ित रामदेव मीना ने इस संबंध में पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
Tonk News: देवली के बावड़ी बालाजी मंदिर में एक दलित किशोर के साथ मारपीट की घटना सामने आई है. आरोप है कि मंदिर के बाहर दुकान करने वाले एक व्यक्ति पर हमला किया गया और जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया गया. पीड़ित रामदेव मीना ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस ने बताया कि यह मामला हनुमान नगर नाना होटल के पीछे रहने वाले रामदेव मीणा पुत्र सुल्तान मीणा ने दर्ज कराया है. इसमें आरोप लगाया कि वह रोजाना की तरह शुक्रवार शाम 5 बावड़ी बालाजी मंदिर में साफ सफाई कर रहा था. इस दौरान करीब सवा 5 बजे वह झाड़ू लगा रहा था.
इस बीच मंदिर के बाहर स्टेशनरी की दुकान का व्यापारी सुरेंद्र गोयल उर्फ गुड्डू आया. जिसने आते ही मारपीट शुरू कर दी तथा जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया. आरोप है कि इस दौरान पीड़ित को भद्दी गालियां दी गई और वापस मंदिर की ओर दिखाई देने पर हाथ पांव तोड़ने की धमकी दी गई. पीड़ित ने रिपोर्ट में बताया कि मारपीट में उसकी चोट आई है. मामले की जांच देवली पुलिस उपाधीक्षक रामसिंह करेंगे.
ये भी पढ़ें- इन कारणों से बार-बार असफल हो रहे मासूम बच्ची को बचाने के लिए ऑपरेशन,150 फीट गहरे बोरवेल में 115 घंटों से ले रही है सांसे
ये भी पढ़ें- Rain Alert in Rajasthan: राजस्थान में बारिश का कहर, भारी ओलावृष्टि से दौसा में तबाही, कोहरे से विजिबिलिटी हुई जीरो, झमाझम बारिश से किसानों की फसल बर्बाद
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!