Kotputli Borewell Accident: 145 घंटों से 120 गहरे बोरवेल में मौत से जूझ रही मासूम चेतना, रेस्क्यू बार-बार हो नरहा फेल...
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2578967

Kotputli Borewell Accident: 145 घंटों से 120 गहरे बोरवेल में मौत से जूझ रही मासूम चेतना, रेस्क्यू बार-बार हो नरहा फेल...

Rajasthan borewell accident: राजस्‍थान के कोटपूतली में 23 द‍िसंबर को बोरवेल में ग‍िरी साढ़े तीन साल की चेतना को अभी तक बाहर न‍िकाला नहीं जा सका. ज‍िला कलेक्‍टर कल्‍पना अग्रवाल ने राजस्‍थान का सबसे मुश्‍क‍िल ऑपरेशन बताया है. 

Kotputli Borewell Accident: 145 घंटों से 120 गहरे बोरवेल में मौत से जूझ रही मासूम चेतना, रेस्क्यू बार-बार हो नरहा फेल...

Rajasthan borewell accident: राजस्थान के कोटपूतली में एक दिल दहला देने वाली घटना में तीन साल की बच्ची चेतना 700 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई. घटना के बाद से एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें बचाव अभियान में जुटी हुई हैं.

बच्ची को बोरवेल से निकालने के लिए देसी जुगाड़ का उपयोग किया गया और उसे 30 फीट तक ऊपर खींच लिया गया. लेकिन अभी भी वह 120 फीट ऊपर अटकी हुई है. बच्ची में अब कोई मूवमेंट नहीं दिख रहा है, जिससे उसके परिवार और बचाव टीम की चिंता बढ़ गई है.एनडीआरएफ की टीम 137 घंटे से रेस्क्यू में लगी हुई है और अब टनल बनाकर नीचे जा रहे हैं. जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने बताया कि बोरवेल के पास समानांतर गड्ढा खोदकर एल आकार की सुरंग के जरिए चेतना तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है.

बच्ची की मां धोली देवी बचाव दल में शामिल कर्मचारियों से उसकी बेटी को बाहर निकालने की लगातार गुहार कर रही है. उसका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह रोती हुई और हाथ जोड़कर बेटी को बाहर निकालने के लिए गुहार लगा रही है. पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने कहा कि बच्ची को बचाने में सभी लगे हुए हैं, लेकिन प्रशासन ने लेट कर दिया. घटना के तुरंत बाद ऑपरेशन युद्ध स्तर पर शुरू हो जाता तो अच्छा रिजल्ट देखते. जिला कलेक्टर को तीन दिन यहां पहुंचने में लग गए, यह शर्म की बात है.

बचाव अभियान में बारिश ने भी बाधा उत्पन्न की है. शुक्रवार को बारिश के कारण अभियान बाधित हुआ था. लेकिन अब एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें फिर से बचाव अभियान में जुट गई हैं.

ये भी पढ़ें- Jaipur Tanker Accident:  जयपुर गैस ब्लास्ट में रीजनल ऑफिसर पर बड़ा एक्शन, NHAI अधिकारी का दिल्ली ट्रान्सफर 

ये भी पढ़ें- इन कारणों से बार-बार असफल हो रहे मासूम बच्ची को बचाने के लिए ऑपरेशन,150 फीट गहरे बोरवेल में 115 घंटों से ले रही है सांसे

ये भी पढ़ें- Rajasthan 9 Districts: राजस्थान में 9 नए जिलों को खत्म करने पर अशोक गहलोत ने जताया विरोध, बोले हमने DM, SP...

ये भी पढ़ें- Rain Alert in Rajasthan: राजस्थान में बारिश का कहर, भारी ओलावृष्टि से दौसा में तबाही, कोहरे से विजिबिलिटी हुई जीरो, झमाझम बारिश से किसानों की फसल बर्बाद 

 

 

 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news