Rajasthan News: टोंक जिले के पीपलू में एक किसान परिवार ने तहसीलदार से सामूहिक आत्महत्या की अनुमति मांग उठाई है. परिवार के लोगों ने पीपलू पंचायत समिति प्रधान सहित कार्मिकों पर मिलीभगत कर फर्जीवाड़े से जमीन हड़प कर बेदखल करने का आरोप लगाया है. दरअसल, पूरा मामला टोंक जिले के पीपलू उपखंड मुख्यालय का है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


पीड़ित शंकर बैरवा ने बताया कि हमारी पैतृक खातेदारी व कब्जे काश्त भूमि ग्राम पीपलू में है और हम इस पर खेती कर जीवन यापन कर रहे हैं. हमारे जीवन यापन का एक मात्र आय का जरिया यह जमीन ही है. यह जमीन देवा बैरवा की खातेदारी में थी और इनके चार बेटे है जगन्नाथ, काना, रामचंद्रा व भंवर है. यह चारों भाई संयुक्त परिवार में रहते थे, लेकिन परिवार का सबसे बड़ा होने जमीन की खातेदारी जगदीश उर्फ जगन्नाथ व उनके वारिसान के नाम दर्ज हो गई, लेकिन देवा बैरवा के चारों पुत्रों ने बराबर बंटवारा कर काश्त कर रहे थे. संयुक्त परिवार होने से उनके बीच कोई विवाद नहीं था, देवा बैरवा और उनके पुत्रों का निधन हो चुका है उनके वारिसान अलग अलग हो चुके हैं, लेकिन जगदीश उर्फ जगन्नाथ ने भाइयों के हिस्से की जमीन उनके नाम नहीं करवाई और अब उसे हड़पने की कोशिश कर रहा है.



परिजनों ने आरोप लगाया कि जगदीश के वारिसों ने राजनीतिक प्रभाव रखने वाले, पूर्व सरपंच, पूर्व पंचायत समिति सदस्य, प्रधान पति सत्यनारायण चंदेल को बेचान कर हड़पने की कोशिश कर रहे है. सत्यनारायण चंदेल ने कोर्ट के स्थगन आदेश को भी न्यायालय आर.ए.ए. टोंक से राजनीतिक सांठगांठ कर स्थगित करवा दिया है. परिजनों ने टोंक जिला कलेक्टर को भी ज्ञापन सौंपकर मांग उठाई है कि जमीन की रजिस्ट्री नहीं की जाए. प्रधान पति सत्यनारायण चंदेल इस जमीन को हड़पने पर आमादा है. क्योंकि यह जमीन ही हमारे परिवार के पालन पोषण का एकमात्र जरिया है. ऐसे में अगर जमीन हड़प ली जाती है तो फिर हमें सामूहिक आत्महत्या की अनुमति देने का कष्ट करें. परिजनों के सामूहिक आत्महत्या की गुहार लगाने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है.



Reporter- Purshottam Joshi


ये भी पढ़ें- जैसलमेर घूमने का है प्लान तो, होटल बुकिंग या रिसार्ट बुकिंग से पहले कर ले जांच 



राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!