मालपुरा के जिला ना बनने पर रार, पूर्व MLA और पूर्व जिला प्रमुख ने विधायक को ठहराया जिम्मेदार!
TONK NEWS: मालपुरा को जिला बनाने की मांग को लेकर जुलूस निकाला गया, पूर्व विधायक जीतराम चौधरी, पूर्व जिला प्रमुख रामविलास चौधरी ने क्षेत्रीय विधायक कन्हैया लाल चौधरी को विधानसभा में आवाज नहीं उठाने के चलते मालपुरा को जिला नहीं बनने को कारण बताया.
TONK NEWS: मालपुरा जिला बनाओ कोर कमेटी के तत्वावधान में आज गांधी पार्क पर बड़ी संख्या में लोग मालपुरा को जिला बनाने की मांग को लेकर एकत्रित हुए. गांधी पार्क से महाविशाल रैली उपखंड कार्यालय तक निकाली गई. हाथों में मालपुरा को जिला बनाने की तख्तियां लेकर शहरवासियों ने गांधी पार्क से उपखंड कार्यालय तक जुलूस निकालकर मालपुरा को जिला बनाने की मांग की. उपखंड अधिकारी कार्यालय के बाहर व्यास सर्किल पर सांकेतिक धरना देकर मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी महिपाल सिंह को ज्ञापन सौंपा.
मालपुरा को जिला बनाने की मांग को लेकर आज आयोजित रैली में क्षेत्रीय विधायक कन्हैया लाल चौधरी, पूर्व विधायक रणवीर पहलवान, पूर्व विधायक जीतराम चौधरी, पूर्व जिला प्रमुख रामविलास चौधरी ने भी शिरकत की. पूर्व विधायक रणवीर पहलवान मालपुरा को जिला बनाने के लिए आमरण अनशन पर बैठे. उन्होंने कहा कि मालपुरा का ऋण चुकाने के लिए आया हूं, क्षेत्र से वे विधायक रहे हैं. मालपुरा को जिला बनाने की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठेंगे.
पूर्व विधायक रणवीर पहलवान का बयान
रणवीर पहलवान ने कहा कि केवल मासूमों को अनशन पर बैठाकर उनसे जिला बनवाने की मांग कुछ नहीं होगा. जनता से वोट लेने वाले राजनेताओं को मालपुरा को जिला वनाने के लिए अनशन पर बैठना चाहिए. इधर पूर्व जिला प्रमुख रामविलास चौधरी ने बताया कि समय पर प्रदेश सरकार को किसी प्रकार की मांग नहीं करने, ज्ञापन नहीं देने व वर्तमान विधायक की कमजोरी के चलते मालपुरा जिला बनने से वंचित रह गया. मालपुरा जिला बनने की पूरी संभावना रखता है. मैं भी मालपुरा को जिला बनाने का पूरा समर्थन करता हूं.
पूर्व विधायक जीतराम का विधायक पर आरोप
पूर्व विधायक जीतराम चौधरी ने भी वर्तमान विधायक द्वारा विधानसभा में आवाज नहीं उठाने के चलते मालपुरा को जिला नहीं बनने को कारण बताया. मालपुरा को जिला बनाने की मांग को लेकर राजनेताओं में एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने का सिलसिला जारी है. क्षेत्रीय विधायक कन्हैया लाल चौधरी ने भी मालपुरा को जिला बनाने के लिए अपने पद से इस्तीफा देने की पेशकश कर डाली. उन्होंने कहा कि मालपुरा को जिला बनाने में उनका पूरा योगदान रहेगा.