Tonk : जयपुर-कोटा हाइवे पर आंखों में मिर्च डाल लाखों की लूट, चारों फरार सलाखों के पीछे
टोंक के मेहंदवास थाना पुलिस ने एन एच 52 जयपुर-कोटा हाइवे पर सोनवा टोल पर 20 नवंबर 2022 में आंखों में मिर्च डाल कर 4.50 लाख रूपए और मोबाइल लूटने के चौथे फरार आरोपी अफजल कुरैशी को आज गिरफ्तार कर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है.
Tonk news : टोंक के मेहंदवास थाना पुलिस ने एन एच 52 जयपुर-कोटा हाइवे पर सोनवा टोल पर 20 नवंबर 2022 में आंखों में मिर्च डाल कर 4.50 लाख रूपए और मोबाइल लूटने के चौथे फरार आरोपी अफजल कुरैशी को आज गिरफ्तार कर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. सीओ सिटी सलेह मोहम्मद ने बताया कि साल 2022 में 20 नवंबर को परिवादी हमीद खान पुत्र निवासी सोमलपुर थाना रामगंज जिला अजमेर और रोजाद्दीन निवासी ककलाणा थाना नसीराबाद सदर जिला अजमेर ने रिपोर्ट दी कि मै अजमेर जिले के टकराना निवासी रोजादीन की पिकअप गाडी का ड्राईवर हुं.
जिसमें लोहे के सरिया व एंगल पत्ति भरकर दिनांक 19.11.2022 को अजमेर से निवाई दिनांक 20.11.2022 को जुनैद खान फर्म मालिक के खाली की तथा मुझे कुल 4,50,000 कुल 500 के नोट की 9 गढ़ी थी जिनको मेरे द्वारा गिनती कर थैली मे रखकर पीकअप की ड्राईवर सीट के नीचे रखकर सुबह 11:30 बजे अजमेर के लिए रवाना हुआ था. जब में सोनवा टोल एन एच 52 पार कर मेहन्दवास के करीब 2 कि०मी० देवली की तरफ एन एच 52 पर पहुंचा की मेरे पीछे से एक सि्वफ्ट डिजायर कार सफेद रंग की जिसने मेरी गाड़ी के आगे लगाई और मुझे गाड़ी रूकाने का इशारा किया तो मैं गाड़ी सडक पर रोक दी.
ये भी पढ़ें- सपने तो मुख्यमंत्री गहलोत ने जनता को दिखाएं, लेकिन खरे नहीं उतर पाए : सीपी जोशी
सीफ्ट डिजाईर कार से दो व्यक्ति उतरे एक ने पीली रंग की शर्ट पहन रखी थी और दुसरे ने लाल रंग की चौक्डीदार शर्ट पहन रखी थी, और इतने मे मेरी आंखों में मर्ची पाउडर फेक दिया और गाड़ी में रखे 4 लाख 50 हजार रू व vivo कम्पनी का y15 मोबाईल जिसको वह दोनो व्यक्ति छीनकर ले गये. व मेरे साथ मारपीट कर भाग गये. इस पूरे मामले की रिपोर्ट पर धारा 392,34 भादस में दर्ज कर अनुसंधान किया गया. जिसके दौरान पुर्व में 03 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.