सपने तो मुख्यमंत्री गहलोत ने जनता को दिखाएं, लेकिन खरे नहीं उतर पाए : सीपी जोशी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1705860

सपने तो मुख्यमंत्री गहलोत ने जनता को दिखाएं, लेकिन खरे नहीं उतर पाए : सीपी जोशी

सीपी जोशी ने कहा कि देश के इतिहास में किसी सरकारी कार्यालय में इतनी बड़ी रकम मिली है. देश का पहला मामला है, जब सरकारी ऑफिस में इतना पैसा मिला हो. सीएम वाकई ईमानदार जनप्रतिनिधि होते, उनमें शर्म होती तो इस्तीफा दे देते.

सपने तो मुख्यमंत्री गहलोत ने जनता को दिखाएं, लेकिन खरे नहीं उतर पाए : सीपी जोशी

Jaipur News : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर पलटवार करते हुए आरोप लगाए हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष  जोशी ने कहा कि सपने तो अशोक गहलोत ने राजस्थान की जनता को दिखाएं, लेकिन उस पर खरा नहीं उतर पाए. उसका खामियाजा 2023 के चुनाव में भुगतना पड़ेगा.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए कहा था, कि बीजेपी के लोग राज में आना चाहते हैं सपना देखों. जनता माई बाप , जो तय करेगी की किसे सत्ता मिलेगी. वहीं यह भी कहा था कि बीजेपी वाले सत्ता पाते ही भूखे भेड़िए जैसे हो जाते हैं. 

वैशाली नगर सिरसी बाग में महाराणा प्रताप जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे सीपी जोशी ने सीएम के बयानों पर पलटवार करते हुए कहा की. जहां तक सत्ता की बात है, भूखा भेड़िया बोला शर्म तो मुख्यमंत्री को आनी चाहिए. 

सीपी जोशी ने कहा कि देश के इतिहास में किसी सरकारी कार्यालय में इतनी बड़ी रकम मिली है. देश का पहला मामला है, जब सरकारी ऑफिस में इतना पैसा मिला हो. सीएम वाकई ईमानदार जनप्रतिनिधि होते, उनमें शर्म होती तो इस्तीफा दे देते.

बीजेपी शासित राज्य के सबसे अधिक भ्रष्ट होने के आरोपों पर प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कांग्रेस परिवार के लोग रोज भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं. मुख्यमंत्री जी थोड़ी बहुत इंसानियत बची है. आपने को तुरंत जनता के बीच में आ जाना चाहिए.

बीजेपी राज में रिश्वत की बढ़ोतरी के सवाल पर जवाब देते हुए सीपी जोशी ने कहा कि, इसका मतलब ये है कि मुख्यमंत्री को सब पता है कि कहां कितनी फाइल का पैसा लगता है और सबसे ज्यादा पैसा किसका लगता है, इसका हिसाब किताब मुख्यमंत्री रखते हैं. ईमानदार है तो जनता के बीच में आएं.

पीएचईडी विभाग, पीडब्ल्यूडी विभाग, माइनिंग विभाग, मिड डे मील, कौन सा विभाग बचा है कोई भी काम बिना भ्रष्टाचार के नहीं होता है,  फिर से मैं कह रहा हूं इंसानियत बची हो परिवार के लोग उंगली उठा रहे है. जोशी ने कहा कि जनता की आवाज उठाएंगे.

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के दक्षिण में बीजेपी मुक्त भारत के बयान पर सीपी जोशी ने कहा कि रंधावा सपने देखना बंद करें रंधावा. रंणधावजी आप जिस भाषा का उपयोग कर रहे हैं, प्रदेश की जनता का आपको आइना दिखा देंगे.

राजस्थान की जनता पूरी तैयार बैठी है, कांग्रेस को ऑन द वे करना है : राज्यवर्धन सिंह राठौड़

 

Trending news