Tonk, deoli: देवली शहर के गणेश रोड स्थित अग्रसेन स्कूल में रह रहे दंपति और उनकी बहन के साथ मंगलवार रात 12 बजे अज्ञात बदमाशों ने लूट की वारदात की. इससे पहले बदमाशों ने तीनों जनों को बुरी तरह से पीटा, जिन से घटना तक बताई नहीं जा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल यह वारदात रात 12 बजे करीब हुई. पीड़ित मोहन लाल मीणा ने बताया कि वह स्वयं उनकी पत्नी मोत्या देवी व बहन मथरा देवी अग्रसेन स्कूल के मुख्य गेट स्थित पोर्च में सो रहे थे. इस दौरान स्कूल के दाई ओर से अज्ञात तीन बदमाश आए. जिन्होंने आते ही उन पर सोते हुए ही लोगों को पीटा और लाठियों से हमला कर दिया. 


पीड़ित ने बताया कि बदमाशों ने सबसे पहले उनका गला भीच दिया और सिर पर ईंट की दे मारी. इसके बाद पीड़ित अपना सिर पकड़ कर बैठ गए. वहीं एक अन्य जने ने पीड़ित की बहन मथरा देवी की कलाइयों पर लकड़ी से कई बार वार किए. इससे मथरा देवी की कलाइयां टूट गई. हाथ पर सूजन आ गई. इसी तरह बदमाशों ने मोत्या देवी के सिर और गले पर भी वार किए है.


सोने-चांदी के आभूषण लूट ले गए


वारदात को लेकर पीड़ित मोहन लाल मीणा ने देवली पुलिस में रिपोर्ट दी है. इसमें बताया कि अज्ञात बदमाशों ने उनकी बहन का सोने का मांदलिया और चांदी की पायजेब और इसी तरह उनकी पत्नी मोत्या देवी की चांदी की पायजेब, सोने का मादलिया लूटकर ले गए. सोने के आभूषण आधा-आधा तोले के थे. जबकि पायल 250-250 ग्राम वजनी थी.


8 वर्षों से बहन रह रही है साथ


पीड़ित मोहनलाल ने बताया कि उनकी बहन मथरा देवी कासीर निवासी है. लेकिन गत 8-9 वर्ष पूर्व उनके पति का देहांत हो गया. इसके बाद में वह अपनी बहन को भी साथ ही रख रहे थे. पीड़ित अपनी पत्नी में बहन के साथ यहां अग्रसेन स्कूल की चौकीदारी का काम कर रहे थे. दरअसल अग्रसेन स्कूल गत सत्र में वापस ममता सर्कल स्थित पुराने भवन में शिफ्ट हो गई. वही यह दंपति यहां केवल सुरक्षा के लिए रह रहे थे. समीप के लोगों ने बताया कि मोहन लाल मीणा के कोई संतान नहीं है और यही स्थिति उनकी बहन की भी है. तीनों यहां चौकीदारी व वृद्धावस्था पेंशन से मिलने वाली राशि से गुजर-बसर कर रहे हैं. ऐसी स्थिति में उनके साथ हुई यह वारदात से उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.


10 मिनट में वारदात कर रफूचक्कर हुए बदमाश


पीड़ित परिजनों ने बताया कि वह जहां सो रहे थे. उस जगह अंधेरा था. बदमाशो ने स्कूल में घुसते ही उन पर हमला कर दिया तथा जोर जबरदस्ती से उनके आभूषण लूट लिए. यहां तक कि उन्होंने मांदलिया नहीं निकलने पर चाकू से भी काटने का प्रयास किया. लेकिन इस बीच मोत्या देवी का मांदलिया टूट गया. महज 10 मिनट में वह वारदात कर निकल गए. वारदात स्थल पर खून के निशान देखे जा सकते हैं. 


स्कूल के पिछले हिस्से से कूदकर भागे बदमाश


वहीं, बदमाश स्कूल के पिछले हिस्से से कूदकर भाग गए. तीनों बदमाश बिना नकाबपोश थे. लेकिन बुजुर्ग अंधेरे की वजह से उनके चेहरे पहचान नहीं सकते हैं. पीड़ित मोहनलाल की उम्र 75 वर्ष. जबकि उनकी पत्नी की 70 व बहन की उम्र 75 वर्षीय है. मामले में पुलिस ने लूट मारपीट भवन में घुसकर चोरी करना, रात में छुपकर हमला कर क्षति पहुंचाना, कई व्यक्तियों द्वारा एक इरादे से वारदात को अंजाम देने की आईपीसी की धारा 34, 380, 458, 323, 341 के तहत मामला दर्ज किया है. वही वारदात की सूचना पर थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद समेत पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तथा पीड़ितों से जानकारी ली पुलिस जांच में जुटी है.


Reporter- Purshottam Joshi


ये भी पढ़ें...मुझे सभी कुंवारों की लिस्ट दो, मैं सब की शादी करवा दूंगा- किरोड़ी लाल मीणा