Tonk news: टोंक जिले में पीपलू के सोहेला की ग्राम पंचायत हाड़ीकलां में शुक्रवार बीते दिन देर शाम करीब 7 बजे खारोल समाज के लिए के ही परिवार के भाईयों में कुएं के रास्ते को लेकर 15 दिन से  चल रहा विवाद अचनाक बढ़ गाया, जिससे शांत कराने शनिवार को  बरौनी थाना पुलिस कर्मी वहां पर पहुंचे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ेंः जोधपुर - वेतन सहित मांगों पर सुनवाई न होने पर जेल कार्मिकों का प्रदर्शन, भूखे रहकर कर रहे है काम


 शराब के नशे में आए  पुलिसकर्मी


वहीं, दूसरी तरफ पहले पक्ष की औरतें कैलाशी देवी,लाली देवी,सुगना देवी ने बताया कि बरौनी थाना के पुलिसकर्मी शराब के नशे में आए. साथ ही उन्होंने अपशब्द में बात करते हुए बोले कि' यहां पर क्या चल रहा है.' महिलाओं ने जबाब देते हुए  बोला कि 'कुछ नहीं चल रहा है.' उसके बाद पुलिस वालों ने जबरदस्ती महिलाओं को गाड़ी में बैठाने की कोशिश की , लेकिन महिलाओं ने गाड़ी में बैठने से इनकार कर दिया तब अचानक पुलिस वालों ने महिलाओं के बाल पकड़कर, कपड़े उतारकर महिलाओं के ऊपर लाठी चार्ज  करना शुरू कर दिया.


पुलिस वालों ने पैसे लेकर  किया लाठीचार्ज


 उन महिलाओं ने पुलिसवालों पर आरोप लगाया है कि दूसरे पक्ष से पुलिस वालों ने पैसे लेकर लाठी चार्ज किया है, जिसको लेकर पुलिस वालों पर विभिन्न सवाल उठ रहे हैं, महिलाओं का कहना है कि पुलिस वालों ने किसी भी प्रकार का कोई मोका मुआयना नहीं किया, आते ही सीधा लाठी चार्ज करके हमला बोल दिया, जिससे महिलाओं को अंदरूनी चोटें भी आई है. जब महिलाओं के घर वालों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने की कोशिश की तो ज़बरदस्ती उनको थाने में फिट कर दिया उनके साथ मारपीट शुरू कर दी.


यह भी पढ़ेंः  दौसा- जीवित पशु पक्षी निर्यात बिल 2023 हुआ वापस, कानून संशोधन के बाद फिर तैयार होगा ड्राफ्ट