राहुल गांधी MP से शुरू करेंगे नई सियासी यात्रा, अंबेडकर की जन्मभूमि से भरेंगे हुंकार
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2590513

राहुल गांधी MP से शुरू करेंगे नई सियासी यात्रा, अंबेडकर की जन्मभूमि से भरेंगे हुंकार

mp news-राहुल गांधी एक बार फिर संविधान को लेकर यात्रा निकालने जा रहे हैं. यात्रा की शुरुआत मध्यप्रदेश के महू से होगी. 

 राहुल गांधी MP से शुरू करेंगे नई सियासी यात्रा, अंबेडकर की जन्मभूमि से भरेंगे हुंकार

madhya pradesh news-मध्यप्रदेश के महू से राहुल गांधी नई यात्रा के शुरुआत करने वाले हैं. जिसका नाम  'जय बापू, जय भीम, जय संविधान यात्रा' रखा गया है. इस यात्रा की शुरुआत 26 जनवरी से बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली महू से होगी. कांग्रेस वर्किंग कमेटी यात्रा के कार्यक्रम को अंतिम रूप देने की तैयारियां की जा रही हैं. 

कार्यक्रम में राहुल गांधी के साथ अन्य बड़े कांग्रेस नेता भी इसमें शामिल होंगे. 

सभा को करेंगे संबोधित 
मध्यप्रदेश कांग्रेस पदाधिकारियों के अनुसार, राहुल गांधी 26 जनवरी को दिल्ली से इंदौर आएंगे. इसके बाद महू में एक बड़ी सभा को संबोधित करेंगे, इसके बाद यात्रा की शुरुआत होगी. कांग्रेस ने यात्रा को लेकर तय किया है कि यात्रा के दौरान संविधान के महत्व को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाई जाएगी. साथ ही बीजेपी द्वारा संविधान के अपमान को जनता के सामने रखा जाएगा. 

कई नेता होंगे शामिल 
मध्यप्रदेश कांग्रेस ने यात्रा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व केंद्रीय मंत्रियों और कांग्रेस के बड़े नेताओं को शामिल करने की योजना बनाई है. यात्रा का उद्देश्य बीजेपी की नीतियों और सविंधान के प्रति उनके रवैये के खिलाफ जन जागरूकता फैलाना है. एमपी कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि आज से देशभर में 'जय बापू, जय भीम' अभियान की शुरुआत हो गई है, जो 26 जनवरी तक चलेगा.

तय नहीं है कार्यक्रम
फिलहाल यह तय नहीं हो पाया है कि राहुल गांधी जय बापू, जय भीम अभियान की समाप्ति पर इंदौर आएंगे. एमपी कांग्रेस ने राहुल गांधी के कार्यक्रम के लिए 25,26 और 27 जनवरी में से किसी एक दिन का समय मांगा है. राहुल गांधी इस यात्रा में पैदल चल सकते हैं या यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर सकते हैं. एमपी कांग्रेस का कहना है कि यात्रा के जरिए पार्टी में नई जान फूंकने की कोशिश की जाएगी.

यह भी पढ़े-MP में सरकार देगी 2 लाख रुपए में मकान, जिनके पास नहीं है जमीन उन्हें मिलेगा पट्टा, जानिए क्या है स्कीम

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news