Niwai, Tonk: धोखाधड़ी के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस उपाधीक्षक संदीप सारस्वत ने बताया कि पीडित नितेश मीणा पुत्र कैलाशचंद मीणा निवासी हनुमान सिटी, इन्द्रपुरी कॉलोनी सीतापुरा सांगानेर जयपुर ने एफआईआर दर्ज करवाई कि 16 अगस्त 2022 को गांव करेडबुजर्ग निवासी विशाल बैरवा पुत्र गोपाल बैरवा ने उनके मोबाइल से अपने मोबाइल पर आधार कार्ड और पैन कार्ड की कॉपी व्हाट्सएप पर पोस्ट कर ली. जिसके बारे में पूछा तो वह टालमटोल करने लगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- चट मंगनी पट ब्याह: सगाई के लिए गया और शादी कर दुल्हन घर ले आया फौजी का बेटा


इसके बाद 26 नंवबर को परिवादी के मोबाइल पर एड्यूवेंज फायनेंस प्रालि से कॉल आया कि आपके एजुकेशन लोन की किश्त बाकी चल रही है जिसे तुरंत जमा करवाएं. इसके बाद पीडित ने विशाल बैरवा से बात की. तो उसने बताया कि उसे रुपयों की जरूरत थी. इसलिए उसके डॉक्यूमेंटस से एजुकेशन लोन ले लिया. और उक्त लोन की राशि जमा करवा देगा. उसके खिलाफ कार्रवाई मत करना. बोलकर पीडित को विश्वास में ले लिया. लेकिन विशाल ने किश्तें जमा नहीं करवाईं. इस पर विशाल और उसके भाई हेमराज बैरवा को किश्त जमा करवाने के लिए वह गाली गलौज करते लोन की किश्त जमा नहीं कराने की धमकी दी. 


यह भी पढ़ें- कंबल वाले बाबा के पास इलाज के लिए आए दिव्यांग का झाड़ियों में पड़ा मिला शव, सनसनी


डिप्टी ने बताया कि उक्त मामले की धोखाधड़ी के रूप में दत्तवास थानाधिकारी नाहरसिंह द्वारा जांच शुरू की गई. उन्होंने बताया जांच में पाया गया कि नितेश धाकड़(20) पुत्र ईश्वरदास धाकड़ निवासी एंचोली बयाना भरतपुर ने अपने दोस्त विशाल बैरवा केरडा बुजुर्ग, विजय बैरवा निवासी सांगानेर, गौरव मीणा निवासी मेंहदीपुर बालाजी के साथ मिलकर अपने परिचितों के आधार कार्ड, पेन कार्ड, बैंक डिटेल, बैंक स्टेटमेंट और मोबाइल नंबर प्राप्त कर ओटोपी लेकर एड्यूवेंज फाइनेंस प्रालि से एजुकेशन लोन करवाकर एप्पल के मैकबुक के जरिए कॉरियर प्राप्त कर लेते थे. 


कॉरियर द्वारा ऑनलाइन लोन फार्म पर दिए गए मोबाइल नंबर पर सम्पर्क करता था. जिससे हम कॉरियर को रिसिवड कर अपना लेपटॉप प्राप्त करते थे. उन्होंने बताया कि धोखाधड़ी करने के मामले में पुलिस टीम ने सोमवार को थानाधिकारी नाहरसिंह के नेतृत्व में नितेश धाकड़(20) पुत्र ईश्वरदास धाकड़ निवासी एंचोली बयाना भरतपुर, विजय धवन बैरवा(21) पुत्र कुंजीलाल बैरवा निवासी तिरूपति बालाजी नगर सांगानेर जयपुर और विशाल बैरवा(20) पुत्र रामगोपाल बैरवा निवासी करेडबुजर्ग निवाई को गिरफ्तार किया है.


उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस उपाधीक्षक संदीप सारस्वत ने जानकारी देते बताया कि आरोपियों को पकड़ने में थाना अधिकारी नाहर सिंह, एएसआई गणपत सिंह, साइबर एक्सपर्ट गजेंद्र प्रताप सिंह, कांस्टेबल सुखराम ,देवनारायण, विक्रांत ,कजोड़मल, की अहम भूमिका रही है.


Reporter-Purshottam Joshi