Niwai: टोंक जिले की निवाई नगरपालिका इन दिनों मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रशासन शहरों के संग अभियान में चार चांद लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नगर पालिका अध्यक्ष दिलीप ईसरानी के नेतृत्व में इन दिनों शहर के पार्षदों को घर-घर जाकर पट्टा दिया जा रहा है. प्रशासन शहरों के संग अभियान की जिस मंशा के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसकी शुरुआत की और इसके बाद अब फॉलोअप कैंप के माध्यम से अटके हुए शहरवासियों के कार्यों को निपटाया जा रहा है. 


आवेदकों को पट्टे भी वितरित किए जा रहे 
तस्वीरें टोंक जिले के निवाई नगरपालिका की है, जहां पर पालिका अध्यक्ष दिलीप ईसरानी शहरवासियों के पट्टों की फाइलों पर हस्ताक्षर कर रहे हैं और तुरंत मौके पर ही आवेदकों को पट्टे भी वितरित किए जा रहे हैं. इतना ही नहीं, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी महिमा डांगी भी पालिका अध्यक्ष के इन प्रयासों में पूरी भागीदारी निभा रही है और कोशिश की जा रही है. किस शहर में एक भी परिवार ऐसा ना बचे, जिसके घर का पट्टा बाकी रह जाए. 


क्या कहना है पालिका अध्यक्ष दिलीप ईसरानी का
पालिका अध्यक्ष दिलीप ईसरानी की मानें तो अब तक निवाई नगरपालिका में करीब 2000 परिवारों को विभिन्न कैटेगरी के माध्यम से आवासीय पट्टे जारी किए जा चुके हैं और आने वाले 1 सप्ताह में करीब 1500 पट्टे जारी करने का लक्ष्य रखा गया है. दिलीप ईसरानी के द्वारा अपने आवासों के पट्टे हासिल करने के बाद फरियादियों के चेहरे पर रौनक झलक रही है. हर किसी के चेहरे पर खुशियां देखी जा रही हैं. 


परिवादियों ने कही ये बातें
परिवादियों की मानें तो वह अपने घर का पट्टा लेने के लिए पिछले कई सालों से नगर पालिका के चक्कर काट रहे थे. कई आवेदक तो ऐसे हैं, जो 30 साल के ज्यादा अंतराल से अपने मकान के पट्टे पाने को तरस रहे थे, जिसके चलते ना तो उन्हें बैंक कोई आवासीय ऋण दे रहे थे, ना कोई साहूकार अब शहर के वासी अपने मकान का पट्टा पाकर खुश है.


इतना ही नहीं, नगर पालिका अध्यक्ष दिलीप ईसरानी शहर के विकास कार्यों को गति देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे शहर की रोड लाइटों से लेकर शहर की सड़कों तक हर और विकास कार्यों की तस्वीर झलक रही है लंबे सालों से परेशान शहर वासियों को मूलभूत समस्याओं से निजात मिल रही है.


यह भी पढ़ें- कुएं ने उगले 2 मासूमों समेत 3 विवाहिताओं के शव, फफक-फफक कर रो पड़े देखने वाले


रिपोर्टर- पुरुषोत्तम जोशी