Tonk, Niwai News: निवाई नगर पालिका अध्यक्ष दिलीप इसरानी ने जानकारी देते बताया कि शहर वासियों को अपने आवास के पट्ठे बनवाने के लिए अथक प्रयास किए जा रहे हैं. नगर पालिका द्वारा आवासीय पट्टे अधिक से अधिक बनवाने का कार्य प्रगति पर है. नगर पालिका अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी द्वारा 260 आवासीय पट्टों का वितरण किया गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नगरपालिका की मंशा है, कि राज्य सरकार द्वारा दी जा रही रियायतों का शहर वासियों को अधिक से अधिक लाभ मिले. शहरवासी अपने आवास के पट्टे पाकर काफी कुछ हो रहे हैं. वहीं, शहरवासियों का कहना है कि निवाई नगरपालिका प्रशासन द्वारा लगातार आवासीय पट्टे बनवाने को लेकर सुविधा प्रदान कर रही है. 


नगर पालिका अध्यक्ष दिलीप इसरानी के नेतृत्व में वर्षों पुराने आवासीय मकानों के पट्टे शहर वासियों को दिए जा रहे हैं. गौरतलब है कि नगर पालिका निवाई प्रशासन शहरों के संग अभियान के अंतर्गत आवासीय पट्टे बनाने में प्रथम स्थान बनी हुई है. नगर पालिका द्वारा शहरवासियों को लगभग 3600 पट्टे वितरण किए जा चुके हैं. आवासीय पट्टे बनाने का लगातार जारी है. 


वहीं, नगर पालिका द्वारा शीघ्र ही प्लॉटों की नीलामी भी की जाएगी. शहर के विकास के लिए अथक प्रयास किए जा रहे हैं. जिसमें सामुदायिक भवन, खेल मैदान, भरकुआ तालाब का सौंदर्य करण, 80 फीट पर चौपाटी, शहर के ऐतिहासिक शिवाजी पार्क का सौंदर्यीकरण को शामिल किया गया है. पट्टे वितरण कार्यक्रम में नगरपालिका उपाध्यक्ष जितेंद्र चवरिया, शहर महामंत्री करण सिंह राजावत, पार्षद दुर्गा शंकर सेन, पार्षद नितिन छाबड़ा, पार्षद रामविलास बलाई, पार्षद अनीता गुर्जर सहित कई पार्षद और जनप्रतिनिधि मौजूद थे.


ये भी पढ़ें- मंडावा: देसी कट्टा लेकर पत्नी को मायके से लेने पहुंचा पति, सास पर चला दी गोली