फसल की रखवाली करने गया था खेत, कुएं में मिला शव, SDRF टीम ने 1 घंटे में ढ़ूढ निकाला
टोडारायसिंह थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति पैर फिसलने से कुएं में गिर गया और उसकी मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कुएं से निकालने के लिए SDRF की टीम को बुलाया. दोपहर को SDRF की टीम मौके पर पहुंची और करीब 1 घंटे की मशक्कत कर शव को बाहर निकाला.
Tonk: जिले के टोडारायसिंह थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति पैर फिसलने से कुएं में गिर गया और उसकी मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कुएं से निकालने के लिए SDRF की टीम को बुलाया. दोपहर को SDRF की टीम मौके पर पहुंची और करीब 1 घंटे की मशक्कत कर शव को बाहर निकाला. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया.
ASI उदय लाल ने बताया कि पथराज कलां निवासी बनवारी लाल रेगर (50) पुत्र नाथूलाल रेगर सुबह खेत पर फसल की रखवाली करने गया था. इस दौरान कुएं पर नहाते समय उसका पैर फिसल गया और वह कुएं में डूब गया. कुछ देर बाद पड़ोसी खेत वाले कुएं पर पानी पीने आए तो उनको बनवारी के कपड़े कुएं की मुंडेर पर नजर आए. इस पर उन्होंने बनवारी को आवाज लगाई, लेकिन कहीं से कोई जवाब नहीं मिला. इस पर उन्होंने कुएं में भी देखा लेकिन वह नहीं दिखा.
इसके बाद उन्होंने बनवारी के परिजनों को सूचना दी. इस पर परिजन खेत पहुंचे और बनवारी की इधर-उधर तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं चल पाया. इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुंची और SDRF टीम को बुलाया.
ये भी पढ़ें- देवली: कृषि एवं पशुपालन मंत्री ने गौशाला का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश
SDRF टीम के राजेंद्र गुर्जर ने बताया कि करीब 1 घंटे की मशक्कत कर किसान के शव को बाहर निकाल लिया। राजेंद्र गुर्जर ने बताया कि शव पानी में तैरता हुआ दिखाई नहीं देने के कारण थोड़ी परेशानी हुई. इस दौरान करीब 30 मिनट तो शव को ढूंढने में ही लग गए. ASI उदय लाल ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है.
टोंक जिले की खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
Reporter- Purshottam Joshi