Vallabhanagar: उदयपुर जिले के वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र के दिवंगत विधायक गजेन्द्र सिंह शक्तावत की स्मृति में मंगलवार को एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 411 प्रतिभाओं को सम्मान किया गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भटेवर सिंघानिया यूनिवर्सिटी में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान 5 प्रतिभाओं को स्मार्ट फोन, 6 को स्मार्ट घड़ी और अन्य सभी प्रतिभाओं को प्रतीक चिन्ह के साथ प्रमाण पत्र प्रदान किए गए. इस मौके पर विधायक प्रीति शक्तावत सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.


यह भी पढे़ं- आज से बुधादित्य राजयोग चमकाएगा भाग्‍य, जमकर पैसा बटोरेंगी ये राशियां, जानें अपनी राशि का हाल


कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वल्लभनगर विधायक प्रीति शक्तावत ने कहा कि आप सभी प्रतिभाओं ने वल्लभनगर विधानसभा का नाम रोशन किया है. उन्होंने कहा कि दिवंगत विधायक गजेन्द्र सिंह शक्तावत ने हमेशा शिक्षा, शिक्षक और विद्यार्थियों के लिए बहुत ही सवेदनशील रहे हैं. उन्हीं की प्रेरणा से मुझे आज यह सौभाग्य प्राप्त हुआ है कि विधानसभा क्षेत्र की प्रतिभाओं का सम्मान कर सकूं. नवानिया स्कूल को राजस्थान में स्वच्छता के क्षेत्र में प्रथम स्थान रहा है. आशा सहयोगिनी निशा चौबीसा भारत में 8वां और राजस्थान में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ. यह हम सभी के लिये गौरव की बात है. उन्होंने वहां मौजूद लोगों से वादा किया कि वह वल्लभनगर विधानसभा में शिक्षा और चिकित्सा के विकास में कोई कसर नही छोड़ेंगी.


उन्होंने कहा की यहां आज तक कोई सरकारी महाविद्यालय नही था लेकिन सीएम अशोक गहलोत ने भींडर में कन्या महाविद्यालय खोला. जिससे बेटियों को शिक्षा के क्षेत्र में काफी सुविधा होगी. वल्लभनगर में भी जल्द एक और महाविद्यालय खुलेगा. सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओ का संचालन किया जा रहा है, जिससे विद्यार्थी आगे बढ़ सकें.


इनको मिला सम्मान
इस प्रतिभावान सम्मान समारोह में विधायक प्रीति शक्तावत ने प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान किया. विधायक ने अजंली नागदा, आदित्य धींग, तन्मय जैन, सकीना बोहरा को स्मार्ट फोन प्रदान किया.


ये लोग रहे मौजूद
समारोह को वल्लभनगर विधानसभा यूथ अध्यक्ष कुन्दन सिंह कच्छेर, वल्लभनगर एसड़ीएम श्रवण सिंह ने भी सम्बोधित किया. समारोह में तहसीलदार सुनिता सांखला, प्रारंभिक जिला शिक्षा अधिकारी चन्द्रषेखर जोषी, पूर्व सहायक निदेशक महेन्द्र कुमार टांक, ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी वल्लभनगर अनिल पोरवाल, अतिरिक्त ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी भैरू लाल सालवी, डॉ. पदमकली बैनर्जी, डॉ. सजय मिश्रा, डॉ.. नन्द कुमार डिप्टी रविन्द्र प्रताप सिंह , सीआई वल्लभनगर देवेन्द्र सिंह, थानाधिकारी खेरोदा प्रवीण सिंह राजपुरोहित सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.


Reporter- Avinash Jagnawat


उदयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढे़ं- क्या सिद्धार्थ शुक्ला के बाद इस शख्स ने जीत लिया शहनाज गिल का दिल, आ रही डेटिंग की खबरें


यह भी पढे़ं- एक्स के साथ 'पैचअप' करवा सकती हैं ये बातें, फिर मिल जाएगा आपका पुराना प्यार!


यह भी पढे़ं- आपकी ये आदतें ही बनाती हैं आपको कंगाल, गरुड़ पुराण में किया गया है जिक्र