लखीमपुर खीरी के बाद प्रतापगढ़ में सरपंच ने लोगों पर दौड़ाई गाड़ी, मची चीख पुकार
उत्तर प्रदेश की लखीमपुर खीरी में केंद्रीय मंत्री अजय टेनी के बेटे आशीष कुमार ने किसानों पर गाड़ी चढ़ाकर कई लोगों को मौत के घाट उतार दिया था. इस घटना के बीते अभी छह महीने भी पूरे नहीं हुए कि राजस्थान के प्रतापगढ़ के छोटी सादड़ी में सरपंच ने ग्रामीणों को गाड़ी से रौंद दिया.
प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश की लखीमपुर खीरी में केंद्रीय मंत्री अजय टेनी के बेटे आशीष कुमार ने किसानों पर गाड़ी चढ़ाकर कई लोगों को मौत के घाट उतार दिया था. इस घटना के बीते अभी छह महीने भी पूरे नहीं हुए कि राजस्थान के प्रतापगढ़ के छोटी सादड़ी में सरपंच ने ग्रामीणों को गाड़ी से रौंद दिया. बताया जा रहा है कि सरपंच और ग्रामीणों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद सरपंच ने लोगों पर अपना निजी वाहन दौड़ा दिया. हालांकि, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सरपंच सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों में एक पुलिसकर्मी भी शामिल है. थानाधिकारी कपिल पाटीदार ने बताया कि ढावटा निवासी मृतक भूरालाल के भाई अर्जुन लाल ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई घटना के दिन अपने घर पर बैठा हुआ था इसी दौरान सरपंच राधेश्याम और उसके परिवार के सदस्य वहां पहुंचे और भूरालाल के साथ मारपीट की.
यह भी पढ़ें: बीजेपी को तगड़ा झटका, 36 नेता कांग्रेस में शामिल, बोले- CM के विचार से प्रभावित हूं
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थाने का घेराव
पीड़ित के भाई ने बीच-बचाव कर छुड़ाया लेकिन सरपंच फिर गाड़ी लेकर वहां पहुंच गया और भूरालाल के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी।इस दौरान अशोक, कलाबाई, जमनालाल ने बिच बचाव किया तो सरपंच इनको भी कुचलता हुआ मोके से भाग गया। जिस पर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर किया गया, जहां ईलाज के दौरान भुरालाल की मौत हो गई। घायल अशोक कलाबाई, अमरी बाई, जमनालाल का उदयपुर व चितोडगढ अस्पताल में उपचार चल रहा है. घटना के बाद ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर जमकर हंगामा भी किया था और पुलिस थाने का भी घेराव किया था. हालांकि पुलिस के संदेश के बाद ग्रामीणों ने मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया.
रिपोर्टर- विवेक उपाध्याय