Aspur: डूंगरपुर जिले में कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार भी माघ पूर्णिमा पर बेणेश्वर में राष्ट्रीय बेणेश्वर (National Beneshwar Fair) मेला नहीं लगेगा. बेणेश्वर  धाम में दुकानें और झूले नहीं लगेंगे लेकिन धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए एसपी सुधीर जोशी ने आज धाम में पुलिस अधिकारियों की बैठक ली. वहीं धाम में सुरक्षा के लिए 600 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा. डूंगरपुर जिले में सोम, माही और जाखम नदियों के त्रिवेणी संगम बेणेश्वर धाम पर मेला प्रशासन पहले ही रद्द कर दिया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रशासन ने मेला न लगाने के निर्देश दिए हैं लेकिन हजारों माव भक्तों की आस्था के केंद्र बेणेश्वर धाम के मंदिरों में श्रद्धालुओं को दर्शन करने की अनुमति दी गई है. 16 फरवरी को माघ पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना को देखते हुए प्रशासन तैयारी कर रहा है. डूंगरपुर जिले के पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी आज बेणेश्वर धाम पहुंचे, जहां उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इसके बाद जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने धाम में पुलिस अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में एसपी जोशी ने बेणेश्वर धाम क्षेत्र को देखते हुए वाहनों की पार्किंग व्यवस्था के निर्देश दिए. धाम स्थित शिव मंदिर, राधा-कृष्ण मंदिर, ब्रम्हाजी मंदिर, वाल्मीकि मंदिर में सुगम दर्शन की व्यवस्था की जा रही है.


यह भी पढ़ें- राजस्थान के इस गांव में रहते हैं करोड़पति कबूतर, आगे-पीछे घूमते हैं कई नौकर


एसपी सुधीर जोशी ने कहा कि बेणेश्वर मेला नहीं भरा जाएगा लेकिन आस्था के चलते काफी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं. उनकी सुरक्षा के लिए धाम में 600 पुलिसकर्मियों को तैनात किया जा रहा है. डूंगरपुर समेत उदयपुर संभाग के सभी जिलों से पुलिस टीमों को बुलाया गया है. एसपी ने कहा कि बेनेश्वर धाम में भीड़ न हो इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. धाम में कोई दुकान या झूला नहीं है. इससे लोगों की भीड़ कम होगी, वहीं आने वाले लोगों को  कोविड गाइडलाइन का पालन कराने के प्रयास किए जा रहे हैं.


Reporter- Akhilesh Sharma