Banswara: राजस्थान के बांसवाड़ा शहर में इन दिनों लगातार हो रही चोरी की वारदातों से पुलिस परेशान है. इस बीच एक घर में हुई चोरी की वारदात के बाद सामने आये सीसीटीवी फुटेज में चड्ढी बनियान गिरोह दिखा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां भी पढ़ें: सावधान ! गाड़ी में किसी अनजान शख्स को बैठाने से पहले पढ़ लें ये खबर


बांसवाड़ा के उदयपुर मार्ग पर स्थित तिरुपति नगर में दो दिन पहले सूने मकानों में चोरी की वारदात हुई थी. जिसके बाद घर के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया तो घर के बाहर से चार चोर जाते हुए दिखाई दिए. इन चोरों ने चड्ढा बनियान पहन रखा था.  शहर के बाहर बसी कॉलोनियों में ये गैंग चोरी की वारदात को लगातार अंजाम दे रहा है. जिनकी पुलिस तलाश में हैं


यहां भी पढ़ें: नाबालिग को बार बार बनाया हवस का शिकार, शादी के बाद किया ये घिनौना कांड


आपको बता दें कुछ दिनों से चोरी की वारदातों में एकदम से इजाफा हुआ है लेकिन पुलिस के हाथ खाली है. पुलिस ने चोरी की वारदातों पर लगाम के लिए अभियान भी शुरू किया है. लेकिन इस सीसीटीवी फुटेज के सामने आने के बाद अब पुलिस के हाथ एक सुराग लगा है. अब देखने वाली बात ये है कि पुलिस इस गिरोह को कब तक पकड़ पाती है.


रिपोर्टर- अजय ओझा