Uadipur: उदयपुर की एसीबी टीम ने सोमवार को एक  बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. एसीबी ने अपनी कार्रवाई में मावली आबकारी थानाधिकारी रविंद्र सिंह को 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. दरअसल रविंद्र सिंह मावली क्षेत्र के एक ढाबा संचालक को अवैध डोडा चूरा और शराब रखने के मामले में फंसाने की धमकी  दी थी, और साथ उसके एवज में करीब 30 हजार  मंथली देने का दबाव बनाया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें- चंद मिनटों में स्वाहा हो गई स्कूल बस, अंदर थे 11 बच्चे और 8 शिक्षक


इस पर पीड़ित ने थानाधिकारी रविंद्र सिंह के खिलाफ एसीबी में शिकायत की. एसीबी ने शिकायत पर एक्शन लेते हुए उसे  19 जुलाई को सत्यापन किया .इसके बाद एसीबी की टीम ने सोमवार को रविंद्र सिंह को दलाल भैरू सिंह के जरिए  रिश्वत की राशि लेते हुए ट्रेप कर लिया. वहीं मामले में दलाल भैरू सिंह  फिलहाल अभी फरार चल रहा है. जिसकी एसीबी टीम तलाश कर रही है.
Reporter: Avinash Jagnawat


अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें