उदयपुर: रविवार को भारतीय जनता पार्टी शहर जिला इकाई की ओर से बनाई गई पार्टी की ह्रदय संपर्क डायरेक्टरी का विमोचन किया गया. डायरेक्टरी का विमोचन विधायक और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने किया. इस मौके पर जिला अध्यक्ष रविंद्र श्रीमाली सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नगर निगम प्रांगण स्थित सुखाडिया रंगमंच पर आयोजित हुए विमोचन कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने डायरेक्टरी का विमोचन किया. इस अवसर पर उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा, महापौर जीएस टांक, शहर जिला प्रभारी कनकमल कटारा, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, शहर जिलाध्यक्ष रविन्द्र श्रीमाली, उपमहापौर पारस सिंघवी सहित पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे. पार्टी की इस ह्रदय सम्पर्क पुस्तिका में जनसंघ के लेकर अब तक के पार्टी के नेताओ के बारे में जानकारी दी गई है. साथ ही राष्ट्रीय स्तर के नेताओं से लेकर शहर जिला के बूथ अध्यक्ष तक के तमाम पदाधिकारियों के बारे में जानकारी दी गई है.


यह भी पढ़ें: पुलिस की 'गंदी मछलियों' पर होगी खुफिया नजर, रेंज मुख्यालयों पर सतर्कता ब्रांच शुरू करने की तैयारी


सांसद मीणा ने उठाई कटारिया को सीएम प्रत्याशी बनाने की मांग


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा ने एक बार फिर मेवाड़ के दिग्गज नेता गुलाबचंद कटारिया को आगामी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री के रूप में प्रोजेक्ट करने की वकालत की. जिस पर वहां मौजूद तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने उनका समर्थन किया. यही नहीं उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया में सभी को साथ में लेकर चलने की काबिलियत है और वह पार्टी के सीनियर लीडर भी है. ऐसे में उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव में कमान सौंपने चाहिए.


कटारिया ने विधूड़ी पर साधा निशाना


समारोह के बाद मीडिया से औपचारिक बात करते हुए नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने ह्रदय सम्पर्क डायरेक्टरी तैयार करने पर पार्टी पदाधिकारियों के इस प्रयास की सराहना की. उन्होंने कहा कि यह डायरेक्टरी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ आम लोगों को के लिए भी लाभदायक रहेगी. आम जन आसानी से अपनी बात को नेताओं तक पहुंचा पाएंगे.


यह भी पढ़ें: कोरोना में पति की हुई मौत, फाइनेंस कंपनी ने घर से महिला और बच्चे को बाहर निकालकर जड़ा ताला


वहीं, कांग्रेस विधायक राजेंद्र बिधूड़ी के वायरल हुए ऑडियो पर गुलाबचंद कटारिया ने पलटवार करते हुए तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने कहा कि विधायक विधूड़ी को यह नहीं भूलना चाहिए कि पद अभी है और बाद में चला जाएगा. ऐसे में उन्हें अपने व्यवहार और आचरण को साफ रखना चाहिए. कटारिया ने कहा कि अगर उनका बेटा सीआई होता और कोई अन्य नेता उसे इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करते हुए बात करता तो उन्हें कैसा महसूस होता. कटारिया ने कहा कि विधूड़ी को उनकी गलती की सजा मिलनी चाहिए. वही कार्यक्रम में कटारिया के मुख्यमंत्री के उम्मीदवार बनाए जाने की बात उठने पर कटारिया ने साफ कहा कि वे पार्टी के एक छोटे से कार्य करता है. जितनी उसकी क्षमता है उसके अनुसार वे पार्टी के लिए काम कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे.


Reporter- Avinash Jagnawat