NH 48 पर अनियंत्रित होकर पलटी बोलेरो जीप, एक युवक की मौत, 3 गंभीर घायल
डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में एनएच-48 पर भुवाली के पास बीती रात एक बोलेरो जीप अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में बोलेरो सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 3 अन्य युवक गंभीर घायल हो गया.
Dungarpur: राजस्थान के डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में एनएच-48 पर भुवाली के पास बीती रात एक बोलेरो जीप अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में बोलेरो सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 3 अन्य युवक गंभीर घायल हो गया.
डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थानाधिकारी रणजीत सिंह ने बताया कि उदयपुर जिले के पहाड़ा थाना क्षेत्र के हर्षावाड़ा निवासी रमेशचन्द्र डोडियार ने रिपोर्ट दी है, जिसमें बताया कि उसके दो पुत्र अजय कुमार डोडियार और विजय कुमार डोडियार निवासी हर्षावाडा, नीलकमल पिता रमेश मीणा निवासी और रोहित पिता हाजाराम निवासी बडला चारों एक रिश्तेदार की बोलेरो जीप लेकर कल डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा में किसी रिश्तेदार के मेहमान गए थे.
बीती रात करीब 12 बजे ये चारों बोलेरो जीप लेकर वापस अपने घर हर्षावाड़ा लौट रहे थे. इस दौरान बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में एनएच-48 पर भुवाली के पास उनकी बोलेरो जीप अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में बोलेरो जीप के नीचे दबने से अजय डोडियार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मृतक अजय का भाई विजय और अन्य दो युवक नीलकमल और रोहित गंभीर घायल हो गए.
यह भी पढ़ें: जी राजस्थान के स्टिंग 'ऑपरेशन पेंशन' से सिस्टम में खलबली, गुनहगारों को दबोचा
सुचना पर बिछीवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को डूंगरपुर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. इस दौरान नीलकमल की हालत ज्यादा खराब होने से उसे उदयपुर रेफर किया गया. वहीं, पुलिस ने मृतक के शव को डूंगरपुर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. वहीं, आज परिजनों के डूंगरपुर अस्पताल की मोर्चरी आने पर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया. इधर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Report: Akhilesh Sharma