Pratapgarh: राजस्थान के जिले प्रतापगढ़ (Pratapgarh Weather Report) में पिछले 4 दिनों से शीतलहर और गलन का असर बना हुआ है. आज भी दिन और रात का तापमान 21 डिग्री और 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सुबह करीब 9:00 बजे तक कोहरे का असर दिखाई दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें-Udaipur: औद्योगिक विकास के सूरज का हुआ उदय, उद्यम एवं रोजगार के नए अवसर- रामलाल जाट


इस वजह से विजिबिलिटी घटकर केवल 50 मीटर तक रह गई. ग्रामीण क्षेत्रों में ठंड की वजह से बाहर पड़े बर्तन में पानी जम गया मौसम विभाग के अनुसार आगामी 2 दिनों तक सर्दी का असर कम होने की संभावना नहीं है. हवा परिवर्तन की वजह से शीतलहर का असर पड़ा है ग्रामीण क्षेत्रों में कोहरे के साथ सर्दी का खासा असर देखा जा रहा है.


पिछले 10 साल की बात करें तो 13 जनवरी का दिन 21 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ठंडा रहा. पिछले 4 दिन से रात का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे बना हुआ है. आज सुबह की शुरुआत भी घने कोहरे के साथ हुई और ग्रामीण क्षेत्रों में वाहन चालकों को लाइट जलाकर चलना पड़ा.


Reporter- Vivek Upadhya