Dungarpur: डूंगरपुर जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला (Suresh Kumar Ola) ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक बैठक लेते हुए विभागीय योजनाओं की समीक्षा की. वहीं इस दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों को साफ-साफ शब्दों में कहा कि उन्हें कामचोरी नहीं काम चाहिए. साथ ही काम में कमिया और लापरवाही मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- आदिवासी महिला को जबरदस्ती थाने में लाई पुलिस, रात में करने लगे ये घिनौना काम


कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में आयोजित साप्ताहिक बैठक में जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला, जिला परिषद सीईओ अंजली राजोरिया सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में जिला कलेक्टर ने विभागवार विभागीय योजना, मुख्यमंत्री बजट घोषणा व सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए . सबसे पहले कलेक्टर ओला ने चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान कोविड टीकाकरण की समीक्षा करते हुए प्रगति जानी. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो को लक्ष्य तय करते हुए शत प्रतिशत लोगो के सेकेण्ड डोज लगाने के निर्देश दिए. जिस पर स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त सीएमएचओ ने 15 दिन के भीतर शत-प्रतिशत सेकेण्ड डोज लगाने के लिए आश्वस्त किया साथ ही कोरोना से हुई डेथ के मामले में ऐसे लोग जो अभी वंचित है, उन्हें कोविड-19 बाल कल्याण योजना से लाभन्वित करने के निर्देश दिए. बैठक में कलेक्टर ने मुख्यमंत्री बजट घोषणा के कार्यो की प्रगति की जानकारी लेते हुए तय समय में कार्यो को पूर्ण करने के निर्देश दिए. 


कामचोरी नहीं काम चाहिए
इधर बैठक में जिला कलेक्टर ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को हिदायत दी की सरकार की मंशानुरूप विभागीय कार्यो और योजनाओं में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी उन्होंने अधिकारियों को  साफ-साफ शब्दों में कहा की उन्हें काम चाहिए कामचोरी नहीं. कलेक्टर ने कहा वे एक जिला स्तरीय टीम का गठन करेंगे जो की फिल्ड का दौरा करेगी साथ ही वे खुद भी फिल्ड में जाकर काम देखेंगे और यदि इस दौरान कही कोई कमी और लापरवाही मिलती है संबधित के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.


गामड़ी अहाड़ा सीएचसी भवन के घटिया निर्माण मामले पर मांगी रिपोर्ट
बैठक में जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने दो दिन पहले गामड़ी अहाड़ा सीएचसी भवन के घटिया निर्माण की. मीडिया में आई खबरों के बाद सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों से वास्तविक जानकारी ली. इस दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों से पुरे मामले की रिपोर्ट तलब की है. दो दिन पहले गामड़ी अहाड़ा सीएचसी भवन निर्माण में घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने काम को रुकवा दिया था.


Reporter: Akhilesh Sharma