Udaipur: नेशनल हेराल्ड केस के मामले में प्रवर्तन निदेशालय की ओर से कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से की जा रही पूछताछ के विरोध में, कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे हुए हैं. इसी कड़ी में उदयपुर के कलेक्ट्रेट के बाहर भी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.राहुल गांधी के बाद कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी से ईडी द्वारा की जा रही पूछताछ करने के विरोध देशभर में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढे़ं- REET परीक्षा का काउंटडाउन हुआ शुरू, 23 और 24 जुलाई को चार चरणों में होगी परीक्षा


इसी कड़ी में उदयपुर में भी आज कांग्रेस पार्टी की ओर से जिला कलक्ट्री के बाहर उग्र प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ता कलक्ट्री के गेट पर चढ़ गए और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उग्र प्रदर्शन के दौरान कलक्ट्री के गेट पर चढ़े कार्यकताओं को नीचे उतराने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. इससे पहले कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए, उदयपुर शहर जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, देहात जिला अध्यक्ष लाल सिंह झाला, वल्लभनगर विधायक पिंकी शक्तावत पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किए. इस अवसर पर देहात निवर्तमान अध्यक्ष लाल सिंह झाला ने बताया कि केंद सरकार द्वारा राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से ग्रसित होकर ईडी द्वारा सोनिया गांधी को समन दिया जा रहा है, सरकार बदले की राजनीति करते हुए सोनिया गांधी को परेशान करने का काम कर रही है.


Reporter- Avinash Jagnawat


अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


ये भी पढ़ें-कमरे में लटका मिला विवाहिता का शव, लोग रो-रोकर बोले- दहेज के लालच ने बिटिया की लेली जान...