Dungarpur: जिले के छापी गांव में मवेशियों के लिए खेतों में घास काट रही एक महिला के पास अचानक 10 फ़ीट लंबा अजगर (Python) आ गया, जिससे महिला घबराकर चिल्लाई तो आसपास के लोग दौड़कर पंहुचे. वन विभाग के कर्मचारियों ने अजगर को रेस्क्यू कर जंगलों में छोड़ा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र (Bichhiwada Thana Area) के छापी गांव निवासी रमेश पटेल की पत्नी सीता पटेल खेतों में मवेशियों आके लिए चारा लेने गई थी. घास काटते समय अचानक पीछे से हरकत लगने पर मुड़कर देखा तो 10 फ़ीट लंबा अजगर दिखाई दिया. 


यह भी पढे़ं- Pratapgarh: खेत में निराई-गुड़ाई कर रही 3 बहनों पर गिरी आकाशीय बिजली, 1 की दर्दनाक मौत


 


अजगर को देखते ही महिला घबरा गई और चिल्लाई तो आसपास के खेतों में काम कर रहे दूसरे लोग पहुंच गए. वहीं, महिला का पति रमेश पटेल भी आ गया. वहीं, अजगर को देखने के लिए गांव के लोगों की भीड़ जुट गई. 


इसके बाद रमेश ने इसकी सूचना छापी नाका को दी, जिस पर फोरेस्टर सोहनलाल और कालूराम मनात मौके पर पंहुचे. काफी मशक्कत के बाद अजगर को रेस्क्यू किया. इसके बाद खेतों में काम रहे लोगों ने राहत की सांस ली. वहीं रेस्क्यू किये गए अजगर को वन विभाग ने छापी गांव के जंगलों में सुरक्षित मुक्त किया.


Reporter- Akhilesh Sharma