आकाशीय बिजली गिरने से कन्याकुमारी मीणा की मृत्यु हो गई और साथ में दो बालिका समता मीणा और गीता मीणा गंभीर घायल हो गई.
Trending Photos
Pratapgarh: जिले के अरनोद उपखंड मुख्यालय (Arnod Subdivision Headquarters) के प्रतापपुरा ग्राम पंचायत (Pratappura Gram Panchayat) के अंतर्गत खजूरी गांव में एक खेत पर निराई-गुड़ाई का काम करते वक्त आकाशीय बिजली (Lightning) गिरने से एक बालिका की मौके पर ही मौत (Death) हो गई.
वहीं, दो घायल हो गई, जिन्हें उपचार के लिए सालमगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (Salamgarh Primary Health Center) पर ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने एक बालिका को मृत घोषित कर दिया. वहीं, दो अन्य बालिकाओं को प्राथमिक उपचार कर प्रतापगढ़ जिला अस्पताल (Pratapgarh District Hospital) रेफर किया गया.
यह भी पढे़ं- बारां में बिजली गिरने से दर्दनाक हादसा, मौके पर 2 की मौत
जानकारी के अनुसार, हाल ही में खेतों में चल रही निराई-गुड़ाई के कार्य के दौरान तीनों बालिका खेत पर काम कर रही थी. इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से कन्याकुमारी मीणा की मृत्यु हो गई और साथ में दो बालिका समता मीणा और गीता मीणा गंभीर घायल हो गई. इन्हें प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल प्रतापगढ़ रेफर किया गया.
जानकारी के अनुसार, गीता अपने मामा के यहां आई हुई थी और अपने दोनों मामा की लड़की के साथ खेत पर निराई का काम करने गई थी. इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से तीनों बहनों झुलस गई.
Reporter- Vivek Upadhyay