Dungarpur Viral Video: प्रसव के नाम पर अवैध वसूली का वीडियो वायरल, PMO ने बनाई जांच कमेटी
महिला एवं शिशु अस्पताल में प्रसव के नाम पर से अवैध वसूली का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें हॉस्पिटल की एक महिला कार्मिक महिला से पैसे लेते हुए साफ दिखाई दे रही है.
Dungarpur: डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज के अंतर्गत महिला एवं शिशु अस्पताल में प्रसव के नाम पर से अवैध वसूली का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें हॉस्पिटल की एक महिला कार्मिक महिला से पैसे लेते हुए साफ दिखाई दे रही है. वीडियो वायरल होने के बाद पीएमओ (PMO) ने जांच कमेटी बनाई है.
यह वीडियो कब का है और किसने बनाया है, इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है और ना ही पैसे लेने की कोई शिकायत अस्पताल प्रशासन को मिली है. वायरल वीडियो में एमसीएच हॉस्पिटल में कार्यरत जशोदा साजिदा बानो एक महिला से डिलीवरी के नाम पर पैसे मांगते हुए दिखाई दे रही हैं. इस पर महिला और उसके साथ आया युवक कहता है कि वो कह रहे थे कि ऑनलाइन तो मैं करता हूं, तो पैसे भी मुझे देने पड़ेंगे.
यह भी पढ़ेंः पर्यटकों से गुलजार हुआ रणथंभौर, लंबे अरसे बाद सैलानियों का जमावड़ा
इस पर संविदाकर्मी जशोदा पूछती हैं कि वहां कितने दिए, महिला कहती है वहां 100 रुपये दिए, इस पर जशोदा कहती है यहां भी 100 रुपये ही दे दो लेकिन महिला पहले जशोदा को 50 रुपये देती है तो जशोदा पैसे हाथ में लेने के बाद फेंक देती है और ज्यादा पैसे की डिमांड करती है. इस पर महिला 100 रुपये निकालकर देती है, जिसे ले लेती है.
यह भी पढ़ें- REET 2021 में पदों की संख्या बढ़ाने की मांग, धरने पर बैठे अभ्यर्थी की बिगड़ी तबीयत
इसके बाद जशोदा वहां मैडम को दिए है बोल देना कहते हुए भी सुनाई दे रही है. पैसे देने वाली महिला और उसके साथ आया युवक वहां से चले जाते हैं. हालांकि पैसे देने वाली महिला और युवक कौन है, इस बारे में कोई पता नहीं चल सका है. पीएमओ ने बताया कि जशोदा की ओर से पैसे मांगने की कोई शिकायत उनके पास नहीं आई है लेकिन वायरल वीडियो देखने के बाद उन्होंने मामले की जांच शुरू करवा दी है. इसके लिए एक कमेटी बनाई गई है, जो जांच कर रिपोर्ट देगी और मामले में कार्रवाई की जाएगी.