नये साल का जश्न मनाने के लिए सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर (Ranthambore) एक बार फिर तैयार है. हर साल की तरह ही इस साल भी बड़ी संख्या में सैलानी रणथंभौर की वादियों में वन्यजीवों के साथ नये साल को यादगार बनाने के लिए बड़ी संख्या में रणथंभौर पहुंच रहे हैं.
Trending Photos
Sawai Madhopur: नये साल का जश्न मनाने के लिए सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर (Ranthambore) एक बार फिर तैयार है. हर साल की तरह ही इस साल भी बड़ी संख्या में सैलानी रणथंभौर की वादियों में वन्यजीवों के साथ नये साल को यादगार बनाने के लिए बड़ी संख्या में रणथंभौर पहुंच रहे हैं. ऐसे में इन दिनों रणथंभौर में पर्यटकों की बहार है. इससे एक ओर जहां कोरोना के कारण दम तोड़ते रणथंभौर के पर्यटन को संजीवनी मिली है. वहीं होटलियर्स और पर्यटन से जुड़े लोगों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई है.
नये साल के आगमन और छुट्टियों के कारण इन दिनों रणथंभौर (Ranthambore Tourism) में बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं. रणथंभौर के इस समय पर्यटन अपने पूरे चरम पर है. पर्यटकों की संख्या में इजाफा होने से जहां होटलियर्स एवं पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों के चेहरे खिले हुए हैं. वहीं कोरोना के कारण दम तोड़ चुके रणथंभौर के पर्यटन को भी जैसे संजीवनी मिल गई है. रणथंभौर के तकरीबन सभी होटल और रेस्तरां पर्यटकों से आबाद है. बड़ी बात ये है कि इन दिनों रणथंभौर आने वाले सैलानियों को पार्क भ्रमण के दौरान टाईगर साइटिंग भी बेहद अच्छी हो रही है. बाघों की अठखेलियों को देखकर पर्यटक खासा रोमांचित हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Dholpur: वारदात के इरादे से खड़ा था युवक, पुलिस ने पकड़ा तो मिली अवैध राइफल और कारतूस
एक ओर जहां रणथंभौर में पर्यटकों की जमकर भीड़ उमड़ रही है वहीं दूसरी और बढ़ते पर्यटकों के दबाव के कारण रणथंभौर में पार्क भ्रमण पर जाने वाले वाहनों की संख्या कम पड़ने लगी है. ऐसे में जिन पर्यटकों की ऑनलाइन बुकिंग नहीं हुई है या जिन्हें वाहन नहीं मिल पा रहे हैं वे पर्यटक मायूस नजर आ रहे हैं. रणथंभौर में बढ़ते पर्यटकों के दबाव को देखते हुवे नेचर गाइडों ने वाहनों की संख्या में बढ़ोतरी करने की मांग की है. ताकि रणथंभौर आने वाला हर पर्यटक रणथंभौर पार्क भ्रमण कर सके. रणथंभौर में वर्तमान में करीब 4500 पर्यटक प्रतिदिन पार्क भ्रमण पर जा रहे हैं. बावजूद उसके कई पर्यटक टिकिट नहीं मिलने से पार्क भ्रमण से वंचित रह रहे हैं.
Report: Arvind Singh