Udaipur Tailor Death: उदयपुर के 10 थाना क्षेत्रों और उपखंड क्षेत्रों में कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त, जानिए लेटेस्ट अपडेट
उदयपुर शहर में मंगलवार को हुई युवक की हत्या के बाद सांप्रदायिक सद्भाव और कानून व्यवस्था प्रभावित होने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए जिला मजिस्ट्रेट ताराचंद मीणा ने एक आदेश जारी कर 10 थाना क्षेत्रों के साथ-साथ समस्त उपखंड क्षेत्रों में कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं.
Udaipur tailor murder: उदयपुर शहर में मंगलवार को हुई युवक की हत्या के बाद सांप्रदायिक सद्भाव और कानून व्यवस्था प्रभावित होने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए जिला मजिस्ट्रेट ताराचंद मीणा ने एक आदेश जारी कर 10 थाना क्षेत्रों के साथ-साथ समस्त उपखंड क्षेत्रों में कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं.
जारी आदेशानुसार धानमंडी क्षेत्र में ओमप्रकाश जैन और कुशल कोठारी, घंटाघर में मुकेश कुमार कलाल और सुरेश खटीक, भूपालपुरा में अशोक कुमार और सावन कुमार चायल, सूरजपोल में प्रदीपसिंह सांगावत और पर्वतसिंह चुंडावत, हाथीपोल में छोगाराम देवासी और वारसिंह, अंबामाता में गोविंद सिंह राणावत और सुश्री ज्योति ककवानी, सवीना में कृष्णपालसिंह चौहान और जितेन्द्र कुमार पांडेय, गोवर्धनविलास में सुधांश सिंह, प्रतापनगर में वृद्धिचंद गर्ग और हिरणमगरी थाना क्षेत्र में अनिल शर्मा को तथा समस्त उपखंड मजिस्ट्रेट और तहसीलदारों को अपने—अपने क्षेत्र में कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है. समस्त कार्यपालक मजिस्ट्रेट्स को निर्देश दिए हैं कि वे तत्काल संबंधित पुलिस अधिकारियों से समन्वय कर अपने-अपने क्षेत्र में निरंतर भ्रमण कर कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक कार्यवाही करें.
एडीजी ए.टी.एस. एवं एसओजी की अध्यक्षता में एसआईटी
उदयपुर में युवक की निर्मम हत्या की घटना की जांच के लिए एडीजी एसओजी श्री अशोक राठौड़ की अध्यक्षता में चार सदस्यीय एसआईटी का गठन किया गया है. इस संबंध में विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं. विशेष अनुसंधान दल अति. महानिदेशक पुलिस, ए.टी.एस. एवं एस.ओ.जी., राजस्थान के पर्यवेक्षण में कार्य करेगा. प्रफुल कुमार, महानिरीक्षक पुलिस, ए.टी.एस. (SIT प्रभारी), गौरव यादव, पुलिस अधीक्षक, एस.ओ.जी., गोपाल स्वरूप मेवाड़ा, अति. पुलिस अधीक्षक, सी.आई.डी. अपराध शाखा, उदयपुर एवं अनंत कुमार, अति. पुलिस अधीक्षक, ए.टी.एस., उदयपुर (अनुसंधान अधिकारी) एसआईटी के सदस्य होंगे. एसआईटी घटना के सभी पहुलुओं की बारीकी से जांच कर रिपोर्ट शीघ्र राज्य सरकार को देगी.
Reporter: Avinash Jagnawat
ये भी पढ़ें-
उदयपुर मर्डर मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बड़ा बयान
उदयपुर मर्डर: आरोपी ने हत्या के बाद जारी किया वीडियो
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें