Girraj Singh Malinga Case: विधायक समर्थकों ने ``मैं भी मलिंगा हूं`` के बैनर के साथ किया प्रदर्शन, जानें वजह
धौलपुर विधानसभा में जिला मुख्यालय पर सैकड़ों की संख्या में जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे राजपूत समाज और विधायक समर्थकों के लोगों ने हाथों में मलिंगा के पोस्टर और मैं भी मलिंगा हूं के बैनर लेकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया.
Dholpur: धौलपुर विधानसभा में जिला मुख्यालय पर सैकड़ों की संख्या में जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे राजपूत समाज और विधायक समर्थकों के लोगों ने हाथों में मलिंगा के पोस्टर और मैं भी मलिंगा हूं के बैनर लेकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया.
धौलपुर जिले के बाड़ी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा (Girraj Singh Malinga) के खिलाफ गाली गलौज एवं आपत्तिजनक टिप्पणी करने का पूर्व कुख्यात डकैत जगन गुर्जर का वीडियो वायरल (Video Viral) होने के बाद विधायक के समर्थकों और राजपूत समाज में आक्रोश भड़क गया हैं.
दो दिन पूर्व डकैत द्वारा वीडियो वायरल करने के मामले में आज राजपूत समाज और विधायक समर्थकों के सैकड़ों लोगों ने जिला कलेक्ट्रेट का घेराव करते हुए जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान राजपूत समाज के लोगों ने पूर्व डकैत जगन गुर्जर (Arrest Jagan Gurjar) को गिरफ्तार कर कार्रवाई करने की मांग की हैं. सैकड़ों की संख्या में जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे राजपूत समाज के लोगों ने हाथों में मलिंगा के पोस्टर और '' मैं भी मलिंगा हूं '' के बैनर लेकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया.
यह भी पढ़ें- जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद, दबंगों के डर से पीड़ित किसान ने छोड़ा गांव
जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे राजपूत समाज के लोगों ने बताया कि पूर्व डकैत जगन गुर्जर ने विधायक के साथ उनके घर वालों को भद्दी-भद्दी गालियां दी, जिसके बाद भी अभी तक पुलिस जगन गुर्जर को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. जगन गुर्जर की गिरफ्तारी ना होने से नाराज राजपूत समाज के जिलाध्यक्ष विशंभर सिंह ने कहा कि डकैत जगन गुर्जर (Dacoit Jagan Gurjar) ने विधायक को जान से मारने की धमकी देने के साथ राजपूत समाज की बहन बेटियों पर अभद्र टिप्पणी की है. जिससे पूरे समाज में रोष है.
जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे राजपूत समाज के लोगों के प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलेक्टर राकेश जायसवाल से मुलाकात कर डकैत जगन गुर्जर की गिरफ्तारी करने की मांग की. कलेक्टर से मुलाकात करने के बाद समाज के लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर तीन दिनों के अंदर डकैत जगन गुर्जर को गिरफ्तार नहीं किया गया तो समाज को आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा.
उधर विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा (MLA Girraj Singh Malinga Case) ने डकैत जगन गुर्जर के वायरल वीडियो (Jagan Gurjar viral video) में उनको धमकी देने के मामले में आमजन और अपने समर्थकों से अपील जारी की है. विधायक ने सभी को आग्रह किया है कि सोशल मीडिया (Social Media) या फेसबुक (Facebook) पर ऐसी कोई टिप्पणी जारी नहीं करें जो समाज विरोधी हो या बदमाश या उसके परिवारीजनों के खिलाफ हो. साथ में उसमें गाली-गलौज, अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया हो. बदमाश की कोई जाति नहीं होती उसको उसके कर्मों का फल मिलता है. ऐसे में हमें शांति बनाए रखनी है और पुलिस एवं प्रशासन को उसका काम करने देना है.
Report- Bhanu Sharma