उदयपुर वासियों के लिए अच्छी खबर, विधायक परमार ने दी ये सौगातें
उदयपुर जिले के खेरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. दयाराम परमार ने कहा कि छात्र लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत करें तो हर सफलता प्राप्त हो सकती है.
Kherwara: उदयपुर जिले के खेरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. दयाराम परमार ने कहा कि छात्र लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत करें तो हर सफलता प्राप्त हो सकती है. वो भरदा में ग्राम पंचायत भवन के शिलान्यास, रामावि भरदा के कक्षा-कक्षों के लोकार्पण और राप्रावि अंजलाईया के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे.
विधायक परमार ने कहा कि क्षेत्र में शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ ही विद्यार्थियों को हरसंभव सुविधाएं उपलब्ध कराने के प्रभावी प्रयास किए जा रहे है. समारोह की अध्यक्षता प्रधान केशर देवी मीणा ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य कालूराम मीणा, पंचायत समिति सदस्य गौतम जलात, समाजसेवी कमला परमार एवं पूर्व शिक्षा उपनिदेशक भूपेंद्र कुमार जैन, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जयसिंह परमार थे.
यह भी पढ़ें- Rashifal 15 March 2022: मेष, मिथुन और ये राशि वाले रखें इन बातों का ध्यान, जानें अपना आज का राशिफल
संस्था प्रधान प्रकाशचंद भानावत और सरपंच जीवली देवी ने अतिथियों का स्वागत किया. विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुतियां दी. विधायक डॉ परमार ने उत्कृष्ट सेवाओं के लिए समाजसेवी चेतनलाल मीणा एवं ग्राम विकास अधिकारी बगदी लाल रैगर सहित विद्यार्थियों को सम्मानित किया. संचालन ईश्वर प्रसाद मीणा ने किया.
Report- Avinash Jagnawat