पांच राज्यों के चुनावी नतीजे और उसके बाद कांग्रेस द्वारा गांधी परिवार में ही निष्ठा व्यक्त करने को लेकर आज पक्ष-विपक्ष में वार-पलटवार देखने को मिले. उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने कहा कि...
Trending Photos
Jaipur: पांच राज्यों के चुनावी नतीजे और उसके बाद कांग्रेस द्वारा गांधी परिवार में ही निष्ठा व्यक्त करने को लेकर आज पक्ष-विपक्ष में वार-पलटवार देखने को मिले. उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में सबको अपनी बात कहने का अधिकार है, लेकिन गांधी परिवार के नेतृत्व में ही पार्टी आगे बढ़ सकती है. उन्होंने कहा कि अप्रैल में राजस्थान में ही कांग्रेस का चिंतन शिविर होगा. जब-जब राजस्थान में चिंतन शिविर हुआ है कांग्रेस में मजबूती आई है. चुनाव में हार-जीत चलती रहती है लेकिन राहुल गांधी के साथ देश का युवा खड़ा है.
यह भी पढ़ें- Rashifal 15 March 2022: मेष, मिथुन और ये राशि वाले रखें इन बातों का ध्यान, जानें अपना आज का राशिफल
अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस राजस्थान में आगे बढ़ रही है और बीजेपी को किसी दूसरे राज्य में ध्यान लगाना चाहिए क्योंकि राजस्थान में बीजेपी की दाल नहीं गलने वाली. वहीं, मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि एक बार रिजल्ट ऊपर नीचे होने से नेतृत्व नहीं बदला जाता है. हमारी पार्टी में क्या होगा यह है हम तय करेंगे.
हमें बीजेपी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि गांधी खानदान का अपना एक इतिहास और सम्मान है. 2024 का चुनाव इतना आसान नहीं है जितना भाजपा समझ रही है. खाचरियावास ने कहा कि भाजपा को घमंड नहीं करना चाहिए क्योंकि घमंड रावण का भी नहीं टिका था. बीजेपी का घमंड ही बीजेपी के अंत का कारण बनेगा. वहीं, भाजपा विधायक रामलाल शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि हम भी यही चाहते हैं कि वे वहीं पर अपनी निष्ठा बनाए रखें. कांग्रेस और गांधी परिवार ने देश की जनता को लूटने का काम किया.
यह भी पढ़ें- 5 राज्यों के चुनावी नतीजे और जानिए क्या होगा देश का भविष्य?
उन्होंने कहा कि भाजपा का कोई भी कार्यकर्ता घमंड में नहीं है बल्कि वह धरातल पर रहकर काम करता है. प्रधानमंत्री मोदी अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति के सर्वांगीण विकास की बात करते हैं. क्या कांग्रेस परिवार के पास गांधी परिवार के अलावा कोई बुद्धिशाली नेता नहीं है? गांधी जी ने कहा था कि कांग्रेस को अब समाप्त कर देना चाहिए लेकिन लगता है अब हिंदुस्तान की जनता ही कांग्रेस को समाप्त कर देगी.