उदयपुर में टॉय ट्रेन का शुभारंभ राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने किया, जंगल, गुफा और तालाब के खूबसूरत नजारों का उठाया आनंद
Gulabchand Kataria inaugurated toy train: उदयपुर के विश्व प्रसिद्ध गुलाब बाग उद्यान में एक बार फिर टॉय ट्रेन (Toy Train) के इंजन की सिटी सुनाई देगी. उद्यान में चलने वाली टॉय ट्रेन का शुभारंभ उदयपुर प्रवास पर आए असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने किया. इस मौके पर नगर निगम महापौर जीएस टांक सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.
Gulabchand Kataria inaugurated toy train: उदयपुर के विश्व प्रसिद्ध गुलाब बाग उद्यान में एक बार फिर टॉय ट्रेन (Toy Train) के इंजन की सिटी सुनाई देगी. उद्यान में चलने वाली टॉय ट्रेन का शुभारंभ उदयपुर प्रवास पर आए असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने किया. इस मौके पर नगर निगम महापौर जीएस टांक सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.
टॉय ट्रेन का शुभारंभ राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने किया
दरअसल करीब 7 साल से गुलाब बाग में ट्रेन के ट्रैक के खराब होने और हादसों की आशंका के चलते नगर निगम ने टॉय ट्रेन का संचालन बंद था. इसके बाद पूरे ट्रैक को नया बिछाया गया और नई ट्रेन के आने के बाद आज उस का शुभारंभ किया गया. जिससे अब यहां आने वाले पर्यटक ट्रेन में बैठकर गुलाब बाग की खूबसूरती को निहार सकेंगे.
देश की पहली टॉय ट्रेन एलपीजी गैस से चलेगी
इस टॉय ट्रेन की सबसे बड़ी खासियत है कि यह देश की पहली टॉय ट्रेन (Toy Train) है जो इलेक्ट्रिसिटी, डीजल या पेट्रोल से नहीं बल्कि एलपीजी गैस (LPG Gas) से चलेगी. इसके पीछे कारण है कि गुलाब बाग शहर के बीच शुद्ध वातावरण वाली जगह है, जहां रोजाना सैकड़ों लोग घूमने के लिए आते हैं. उन्हें वहां वायु प्रदूषण की समस्या ना हो इसलिए गैस से चलने वाली बनवाई है.
ये भी पढ़ें- किरोड़ी लाल मीणा के आरोप के बाद PHED ने दो कंपनियों के 900 करोड़ के कार्यों पर लगाया रोक
इसके अलावा इस टॉय ट्रेन को पूरा हैरिटेज लुक दिया गया है, जो पूरी तरह से ओपन है जिसमें आराम से बैठकर नजारे देख पाएंगे. एक इंजन के साथ 3 डिब्बे रहेंगे जिसमें 100 से ज्यादा बच्चे बैठा पाएंगे. इसमें बड़ी उम्र के लोग भी बैठ सकते हैं. अभी तय नहीं लेकिन बच्चों का 35 रुपये और बड़ों का 50 रूपये टिकट रहेगा.