Udaipur: गुजरात सप्लाई के लिए जा रहा अवैध शराब से भरा कंटेनर जब्त, 455 कार्टन बरामद
उदयपुर में आबकारी विभाग की टीम ने अवैध रूप से गुजरात परिवहन कर ले जाई जा रही शराब से भरे कंटेनर को जप्त किया.
Udaipur: उदयपुर में आबकारी विभाग की ओर से अवैध शराब परिवहन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. आबकारी विभाग की टीम ने अवैध रूप से गुजरात परिवहन कर ले जाई जा रही शराब से भरे कंटेनर को जप्त किया. टीम ने कंटेनर चालक और परिचालक को भी गिरफ्तार किया है. आबकारी विभाग के अधिकारी गिरफ्तार आरोपियों से फिलहाल पूछताछ कर रहें हैं. अतिरिक्त आबकारी आयुक्त श्वेता फगेडिया के निर्देशन पर सहायक आबकारी अधिकारी अजय जैन ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया.
टीम को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर खेरवाड़ा-खांडी ओबरी टोल नाके के समीप नाकेबंदी की और एक संदिग्ध छह चक्का कंटेनर को रोक कर तलाशी ली गई. टीम ने कंटेर में रखें विभिन्न ब्रांड के अवैध अंग्रेजी शराब के 455 कार्टन बरामद किए. इन सभी पर फोर सेल इन पंजाब ओनली लिखा हुआ था. इस पर टीम ने कंटेनर ड्राइवर सुनील पुत्र सुभाष विश्नोई निवासी बरवाला, हिसार हरियाणा और खलासी अंकित पुत्र रामनिवास निवासी बरवाला जिला हिसार हरियाणा को गिरफ्तार किया गया.
ड्राइवर से पूछताछ में जानकारी मिली कि शराब की यह खेप पंजाब के आनंदपुर साहिब से कंटेनर में भरकर अम्बाला, कोटपुतली, मनोहरपुरा, टोंक, कोटा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर होते हुए खेरवाड़ा तक लाई गई. उसे गुजरात में सप्लाई के लिए ले जाया जा रहा था. पूछताछ में सामने आया कि कंटेनर को एक कार एस्कोर्ट कर रही थी, जिसकी पहचान भी कर ली गई है. एस्कोर्ट करने वाले लोगों और कार मालिक की तलाश कर रही है. इस कार्रवाई में आबकारी थाना खैरवाड़ा के प्रहराधिकारी धोलाराम बिश्नोई और जमादार मांगीलाल समेत खेरवाड़ा की टीम शामिल रही.
खबरें और भी हैं...
निकाह के बाद IAS अतहर की बेगम महरीन कुछ अलग अंदाज में आई नजर, फोटोज हो रही वायरल
बेनीवाल पर 3 साल पहले हुए हमले को लेकर अब FIR दर्ज, आरोपियों में पहला नाम हरीश चौधरी
PM मोदी आएंगे बांसवाड़ा के मानगढ़ धाम, प्रस्तावित दौरे को लेकर BJP की तैयारियां तेज