Rajasthan Live News: नरेंद्र मोदी ने ली शपथ, तीसरी बार बने पीएम, राजस्थान से दो कैबिनेट मंत्री, एक स्वतंत्र प्रभार और एक राज्य मंत्री

संध्या यादव Jun 09, 2024, 22:39 PM IST

Rajasthan live News, 08 June 2024: आज का दिन राजस्थान ही नहीं, पूरे देश के लिए बेहद खास है. नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ले ली है. उनके अलावा मनोहर लाल खट्टर, निर्मला सीतारमण के साथ अन्य नेताओं ने शपथ ली.

Rajasthan live News in hindi, 09 June 2024:  नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के पीएम के रूप में शपथ ग्रहण कर चुके हैं, नरेंद्र मोदी के तीसरी बार पीएम की शपथ लेने पर बीजेपी राजस्थान कार्यालय में जश्न मनाया जा रहा है. इस मौके पर बीजेपी प्रदेश कार्यालय को रोशनी से सजाया गया है.


 

नवीनतम अद्यतन

  • मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में बढ़ा राजस्थान का कद।

    दो केंद्रीय मंत्री और दो राज्यमंत्री के पद मिले राजस्थान को

     दो ओबीसी, एक सामान्य और एक दलित वर्ग को मिला मंत्री पद 

    मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में सबसे कम सांसद लेकिन सबसे ज्यादा बने मंत्री

  • जानिए राजस्थान के मंत्रियों के बारे में जिन्होंने ली शपथ

    अर्जुन राम मेघवाल ने ली स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री की शपथ, जाने उनका पॉलिटिकल बैग्राउंड

    अलवर लोकसभा सीट पर जीत के बाद, भूपेंद्र यादव ने ली कैबिनेट मंत्री की शपथ 

    गजेंद्र सिंह शेखावत ने ली कैबिनेट मंत्री की शपथ, जानें कैसा रहा पॉलिटिकल करियर

    Bhagirath Chaudhary : अजमेर में बड़ी जीत के बाद भागीरथ चौधरी को मिला राज्य मंत्री ओहदा, गोपनीयता की शपथ ली

     

  • लगातार तीसरी बार पीएम बने नरेंद्र मोदी,

    अजमेर से सांसद भागीरथ चौधरी को मिला राज्य मंत्री का पद,

    अजमेर में भाजपा कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल,

    कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी और मिठाई खिलाकर मनाया जश्न,

    2014 में स्वर्गीय सांवरलाल जाट बने थे केन्द्रीय मंत्री,

    दूसरी बार सांसद बने भागीरथ को अब मिला मौका,

     किरण रिजुजू और G किशन रेड्डी का प्रमोशन 

  • भागीरथ चौधरी ने ली शपथ

     

  • पीएम नरेंद्र मोदी कैबिनेट का शपथ ग्रहण समारोह

    किरण रिजुजू और G किशन रेड्डी का प्रमोशन 

    पिछले कार्यकाल में रिजुजू और रेड्डी दोनों राज्य मंत्री थे इस बार दोनों को प्रमोट कर कैबिनेट मंत्री बनाया गया 

    रिजुजू ने 26वें तथा रेड्डी ने 29वें नंबर पर शपथ ली

  • अर्जुन राम मेघवाल ने ली स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री की शपथ

    अर्जुन राम मेघवाल ने ली स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री की शपथ, जाने उनका पॉलिटिकल बैग्राउंड
     

  • जानिए भूपेंद्र यादव के बारे में

    अलवर लोकसभा सीट पर जीत के बाद, भूपेंद्र यादव ने ली कैबिनेट मंत्री की शपथ 

     

  • अर्जुनराम मेघवाल ले रहे शपथ

     

  • पीएम मोदी के शपथ ग्रहण के दौरान जम्मू कश्मीर में आतंकी हमला

    Big Breaking: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में तीर्थयात्रियों से भरी बस खाई में गिर गई,

    प्रारंभिक रिपोर्टों से पता चला कि आतंकवादियों ने गोलीबारी की

    फिलहाल घायलों के बारे में जानकारी नहीं

  • गजेंद्र सिंह शेखावत ने ली शपथ

    गजेंद्र सिंह शेखावत ने ली कैबिनेट मंत्री की शपथ, जानें कैसा रहा पॉलिटिकल करियर

  • भूपेंद्र यादव ने 23वें नंबर पर ली शपथ

     

  • गजेंद्र सिंह शेखावत शपथ लेते हुए

  • भूपेंद्र यादव ने ली शपथ

    गजेंद्र सिंह शेखवात ले रहे शपथ

  • मोदी सरकार 3.0 का शपथ ग्रहण समारोह को लेकर टोंक भाजपा में जबरदस्त उत्साह 

    शहर के घंटाघर चौराहे पर बड़ी संख्या में जुटे भाजपा नेता और कार्यकर्ता 

    शपथ ग्रहण समारोह का बड़ी टीवी स्क्रीन्स पर देखा जा रहा लाइव टेलीकास्ट 

    भाजपा जिला अध्यक्ष अजित सिंह मेहता, पूर्व सभापति गणेश माहुर सहित भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद,

    समारोह के आयोजन के बाद की जाएगी जबरदस्त आतिशबाजी मोदी-मोदी के नारों से गूंजी नवाबी नगरी

  • जीतन राम मांझी, पीयूष गोयल और धर्मेंद्र प्रधान ने ली शपथ

    राजीव रंजन सिंह ले रहे शपथ

    चिराग पासवान कुछ देर में लेंगे शपथ

  • जेपी नड्डा शपथ लेते हुए 

  • अनुसूचित जाति कोटे से तीन नाम कैबिनेट में

    वीरेंद्र कटारिया होंगे कैबिनेट मंत्री

    जीतनराम मांझी होंगे कैबिनेट मंत्री

    चिराग पासवान भी कैबिनेट मंत्री होंगे

  • शिवराज सिंह चौहान ने ली शपथ, अब निर्मला सीतारमण ले रहीं शपथ

  • जो Zee राजस्थान ने कहा, वही हुआ.
    नरेंद्र मोदी ने 07.18 बजे बाद ही ली शपथ.
    हालांकि निमंत्रण पत्र में था 0715 बजे का समय.
    लेकिन नई दिल्ली में 0718 बजे तक था उद्वेग का चौघड़िया.
    आमतौर पर उद्वेग में वर्जित होते हैं शुभकार्य.
    लिहाजा 0722 बजे शुरू हुई पीएम पद पर मोदी की शपथ.
    शुभ के चौघड़िए में ली मोदी ने पीएम पद की शपथ.
    मिनट–टू–मिनट तय होते हैं इस तरह के कार्यक्रम.
    लेकिन शपथ ग्रहण में रखा गया शुभ मुहूर्त का ध्यान.
    नरेंद्र मोदी ने ली शपथ, तीसरी बार बने पीएम.

  • Rajasthan Live News: नितिन गडकरी ने ली शपथ, अब जेपी नड्डा ले रहे शपथ

  • नितिन गडकरी ने शपथ लेना किया शुरू

  • सफेद कुर्ते–पायजामे पर नीली जैकेट पहनकर पहुंचे नरेंद्र मोदी

    सफेद रंग सात रंगों का मिश्रण है यह पवित्रता, शुद्धता, शांति और विद्या का प्रतीक  इसके साथ मानसिक, बौद्धिक और नैतिक स्वच्छता दर्शाता है सफेद रंग

    सफेद कुर्ते पर मोदी ने पहनी है नीली जैकेट.

    नीले रंग के हैं विशेष मायने नीला रंग आकाश और समुद्र दोनों का प्रतिनिधित्व करता है नीला रंग खुले स्थान, स्वतंत्रता, अंतर्ज्ञान, कल्पना, प्रेरणा और संवेदनशीलता से जुड़ा है नीला रंग गहराई, विश्वास, वफादारी, ईमानदारी, ज्ञान, आत्मविश्वास, स्थिरता, विश्वास और बुद्धिमत्ता के अर्थ का भी प्रतिनिधित्व करता है.

  • पीएम मोदी शपथ ग्रहण समारोह

     

  • भूपेंद्र यादव लेंगे कैबिनेट मंत्री की शपथ

    गजेंद्र सिंह शेखावत लेंगे कैबिनेट मंत्री की शपथ

    अर्जुनराम मेघवाल स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री की शपथ लेंगे

    भागीरथ चौधरी लेंगे राज्य मंत्री की शपथ

  • अब से कुछ ही देर में शपथ ग्रहण समारोह शुरू होगा

    समारोह स्थल पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पहुंचे

  • Rajasthan Live News:
    हरियाणा मुख्यमंत्री से मुलाकात मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहुंचे राजस्थान स्टेट गेस्ट हाउस.
    हरियाणा मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहुंचे राजस्थान स्टेट गेस्ट हाउस.

  • Rajasthan Live News:--
    पीएम मोदी के शपथग्रहण समारोह में आए 7 देशों के प्रमुखों के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी कर रही हैं रात्रिभोज का आयोजन. यह भोज शपथ समारोह के बाद होगा जिसमें पीएम मोदी और उनकी नई कैबिनेट के वरिष्ठ सदस्यों समेत खास मेहमान मौजूद रहेंगे. पीएम मोदी के साथ इन मेहमान नेताओं की किसी द्विपक्षीय मुलाकात का अभी कार्यक्रम नहीं है. कुछ मेहमान नेता राष्ट्रपति मुर्मू के साथ बाद में शिष्टाचार भेंट कर सकते हैं.

  • Modi Oath Live News: शपथग्रहण समारोह के पश्चात जे पी नड्डा के आवास पर सभी सांसदों का डिनर.राजस्थान से आए मंत्रियों, विधायको और गेस्ट के लिए बीकानेर हाऊस में डिनर.

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार लेंगे शपथ
    इस खुशी में मुहाना मंडी में पिंक सिटी व्यापार यूनियन ने बांटी मिठाई.
    लोगों को लड्डू बांटे और शर्बत ठंडाई पिला खुशी जाहिर की.
    कार्यक्रम में भाजपा मीडिया संयोजक प्रमोद वशिष्ठ, प्रवक्ता पंकज मीणा रहे मौजूद.
    पिंकसिटी यूनियन के अध्यक्ष निर्मल सैनी.
    महासचिव रामस्वरूप अनावरिया, रामेश्वर दादा.
    झाबरमल सैनी, बाबूलाल मेहरा, मुकेश यादव, दिनेश सैनी रहे मौजू

  • Rajasthan Live News:

    पूर्व सीएम रहे 6 चेहरे भी मन्त्रीपरिषद में शपथ लेंगे. इनमें शिवराज सिंह चौहान, मनोहरलाल खट्टर, जीतनराम मांझी, एचडी कुमारस्वामी, सर्बानन्द सोनोवाल के नाम शामिल हैं.छठा नाम वही है जो सबसे पहले शपथ में आएगा.गुजरात के पूर्व सीएम रहे हैं नरेन्द्र मोदी.आज तीसरी बार पीएम बनेंगे मोदी.

  • Modi_3.O..
    विपक्षी दलों की तरफ़ से सिर्फ़ मल्लीकार्जून खरगे ही जाएंगे, शपथग्रहण समारोह में विपक्ष के नेता के नाते बैठक में जाएंगे खरगे, सूत्रों के मुताबिक़ सभी विपक्षी दलों ने तय किया है कि खरगे ही इस शपथग्रहण में पूरे विपक्ष को represent करेंगे.

  • हरियाणा और राजस्थान की अहम बैठक
    मुख्यमंत्री हरियाणा नायब सिंह और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के बीच बैठक
    दोनों ही राज्यों के मंत्री भी रहेंगे बैठक में मौजूद
    दिल्ली स्तिथ हरियाणा भवन में हो रही बैठक
    राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहुंचे हरियाणा भवन दिल्ली
    हरियाणा सरकार और राजस्थान सरकार के बीच बैठक शुरू
  • Modi_3.O:
    प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम में अब तक शरीक होने वालों और नमो एप पर सक्रिय कुछ चुनिन्दा लोगों को भी प्रधानमंत्री मोदी के शपथग्रहण समारोह में भाग लेने का मौका दिया गया है.

  • Rajasthan Live News:
    हवामहल विधायक बालमुकुंदाचार्य पहुंचे नई दिल्ली
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल
    हाथोज धाम पीठ के पीठाधीश्वर हैं स्वामी बालमुकुंदाचार्य
    आचार्य ने कहा पीएम मोदी के नेतृत्व में देश नई ऊंचाइयां छूएगा
    इस कार्यकाल में भारत विश्व की तीसरी आर्थिक शक्ति बनेगा
    जयपुर शहर से अन्य विधायक और CM भजनलाल कैबिनेट के सदस्य भी पहुंचे हैं दिल्ली

  • Rajasthan Live News:
    राजस्थान से सांसदों की फाइनल लिस्ट जो बन रहे हैं मंत्री, ओम बिरला को नहीं मिली जगह !

    गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल, भूपेंद्र यादव, भागीरथ चौधरी

  • Modi_3.O:
    लुम्बाराम चौधरी फिलहाल नहीं बन रहे मन्त्री.लुम्बाराम के पास नहीं आया फोन.जालौर-सिरोही सांसद के पुत्र ने की पुष्टि.

  • जयपुर-जल जीवन मिशन पर मुख्यमंत्री की महत्वपूर्ण मीटिंग, जेजेएम के प्रगति की समीक्षा ली मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने, सीएम ने जेजेएम में बकाया कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए, सीएम ने कहा- जल जीवन मिशन में पहले जल स्त्रोतों को देखे, जलदाय सचिव समित शर्मा,चीफ इंजीनियर जेजेएम दलीप कुमार गौड़, चीफ इंजीनियर स्पेशल प्रोजेक्ट संदीप शर्मा मौजूद रहे मीटिंग में.

  • Modi_3.O:
    विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी पहुंचे दिल्ली, शपथग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंचे दिल्ली, कहा- पीएम मोदी के नेतृत्व। देश नए आयाम स्थापित करेगा.

  • Modi_3.O:

    राजस्थान से 4 मंत्रि भगीरथ चौधरी, निवर्तमान केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का बयान.पीएम ने तीसरी बार अपनी टीम में शामिल कर देश की सेवा का अवसर दिया है.तीसरी बार भाजपा के राष्ट्रीय-प्रदेश नेतृत्व ने भरोसा करके प्रत्याशी बनाया .जोधपुर के मतदाताओं, कार्यकर्ताओं, पार्टी नेतृत्व का अभिनंदन और आभार.पीएम ने देश को विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया है .हम जिन वादों को लेकर चुनाव में गए थे, निश्चित रूप से पूरा करेंगे.देश की जनता से किए वादे अपेक्षाओं पर खरा उतरने का काम करेंगे.

  • Rajasthan Live News:
    राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया और मदन राठौड़ ने जताई खुशी
    मंत्रिमंडल में राजस्थान को प्रतिनिधित्व मिलने पर जताई खुशी
    कहां ये राजस्थान की जनता का आभार और कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहन होगा.विपक्ष द्वारा गठबंधन सरकार के स्थिरता के सवाल पर बोले सांसद 
    कहा कांग्रेस मुंगेरीलाल के सपने देखना बंद कर दे.

  • Rajasthan Live News:
    घांची समाज के युवाओं ने किया रक्तदान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल पर किया रक्तदान, ब्लड बैंक में जाकर युवाओं ने दिखाया जोश, मोदी के कार्यकाल को लेकर रक्तदान शिविर.

  • Rajasthan Live News:
    पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी को आया प्रधानमंत्री शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण, दिल्ली से विधायक महंत प्रतापपुरी को आया फोन कॉल, पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी महाराज 1 बजे उदयपुर से विमान से जाएंगे दिल्ली, दिल्ली में प्रधानमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में लेंगे भाग.

  • Rajasthan Live News:
    गोविंद डोटासरा मिले मल्लिकार्जुन खरगे से.
    कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष से पीसीसी चीफ ने की मुलाकात.
    चुनाव नतीजों में अच्छे प्रदर्शन पर खरगे ने दी बधाई.
    सुखजिंदर रंधावा और उम्मेदाराम बेनीवाल भी रहे मौजूद.

  • मोदी सरकार 3.0 के सम्भावित मंत्री चेहरे

    राज्यवार- गुजरात -अमित शाह-BJP -सीआर पाटिल -मनसुख मांडविया -डॉ एस जयशंकर हिमाचल -जेपी नड्डा (BJP अध्यक्ष) उत्तराखंड -अजय टम्टा पंजाब रवणीत बिट्टू (चुनाव हारे) महाराष्ट्र -नितिन गड़करी -रक्षा खड़से -प्रताप राव जाधव ( शिवसेना शिंदे) -पीयूष गोयल -मुरलीधर मोहोल -रामदास आठवले (RPI) मध्य प्रदेश -शिवराज सिंह चौहान -ज्योतिरादित्य सिंधिया -सावित्री ठाकुर राजस्थान -गजेंद्र शेखावत -भगीरथ चौधरी -अर्जुन राम मेघवाल बिहार -जीतन राम माँझी -रामनाथ ठाकुर -नित्यानन्द राय -गिरिराज सिंह -चिराग़ पासवान झारखंड -अन्नपूर्णा देवी -चंद्र प्रकाश उत्तर प्रदेश -राजनाथ सिंह -जितिन प्रसाद -पंकज चौधरी -अनुप्रिया पटेल(अपना दल) -जयंत चौधरी(RLD) -बीएल वर्मा -एस पी बघेल -कमलेश पासवान तेलंगाना -संजय बन्डी -जी किशन रेड्डी हरियाणा -कृष्णपाल गुर्जर -राव इंद्रजीत सिंह -मनोहर लाल खट्टर अरुणाचल प्रदेश -किरण रिज़िजू असम -सर्वानंद सोनोवाल पश्चिम बंगाल -शान्तनु ठाकुर दिल्ली -हर्ष मल्होत्रा कर्नाटक -शोभा करंदलाजे -एचडी कुमारस्वामी.

  • Modi_3.O:-----  मोदी कैबिनेट 3.0 में राजस्थान से ये चेहरे फाइनल लिस्ट में शामिल होने वाले हैं !

  • वैभव गहलोत की हार केंद्र में मंत्री बनने की गारंटी !
    अजब संयोग या फिर गजब की राजनीति .
    लुम्बाराम चौधरी को पीएम आवास से फोन आने पर चर्चाएं .
    लुम्बाराम चौधरी ने जालौर-सिरोही सीट पर हराया वैभव गहलोत को
    वैभव गहलोत हैं पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र 
    पिछली बार वैभव गहलोत को जोधपुर में गजेंद्र सिंह ने था हराया.
    गजेंद्र सिंह को भी पिछली बार केंद्र में बनाया गया था मंत्री.
    इस बार पहली बार जीतने वाले लुम्बाराम को भी किया जा रहा है शामिल. 

  • Modi_3.O:
    अजमेर सांसद होंगे मोदी की मंत्रिपरिषद में शामिल. मंत्रिपरिषद का जाट चेहरा होंगे भागीरथ चौधरी. दूसरी बार सांसद बने हैं भागीरथ चौधरी. पहले किशनगढ़ से विधायक भी रहे चौधरी. टिकट में भी अहम रही थी कुछ पुराने साथियों की भूमिका. दिल्ली से किशनगढ़ तक भागीरथ समर्थकों में खुशी का माहौल.

  • राजकुमार रोत बने INDIA गठबंधन का हिस्सा- NDA में शामिल होने की अटकलों पर बीएपी नेता राजकुमार रोत ने कर दी ये बड़ी बात

     

  • Modi_3.O:
    अजमेर सांसद होंगे मोदी की मंत्रिपरिषद में शामिल.मंत्रिपरिषद का जाट चेहरा होंगे भागीरथ चौधरी.दूसरी बार सांसद बने हैं भागीरथ चौधरी.
    पहले किशनगढ़ से विधायक भी रहे चौधरी.वंडर मार्बल के अशोक पाटनी के करीबी हैं चौधरी.टिकट में भी अहम रही थी पाटनी की भूमिका.दिल्ली से किशनगढ़ तक भागीरथ समर्थकों में खुशी का माहौल.

  • Modi_3.O:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण समारोह आज 
    मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले मंत्रियों को आ रहे फोन 
    राजस्थान से अर्जुनराम मेघवाल के पास आ चुका है फोन
    गजेंद्र सिंह शेखावत के पास भी फोन आने की सूचना
    मेघवाल और शेखावत तीसरी बार लेंगे मंत्री पद की शपथ

  • Delhi News: सीएम के दिल्ली जाने कार्यक्रम में आंशिक बदलाव.
    अब 12 बजे ही रवाना होंगे सीएम भजनलाल शर्मा.
    दिल्ली में शाम को No Fly Zone के चलते जल्दी जा रहे सीएम.

  • Rajasthan News: महाराणा प्रताप की 485वी जयंती के अवसर पर आज उदयपुर के प्रताप गौरव केंद्र में स्थित महाराणा प्रताप की 57 फीट ऊंची प्रतिमा का दुग्धाभिषेक किया गया.इस मौके पर केबिनेट मंत्री सुरेश रावत, नगर निगम महापौर गोविंद टांक, उप महापौर पारस सिंघवी, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा और आरएसएस के पदाधिकारी मौजूद रहे.सुबह नगर निगम की 2 फायर ब्रिगेड द्वारा प्रताप की प्रतिमा का जलाभिषेक किया गया.इसके बाद दुग्धाभिषेक हुआ.फिर सभी ने प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की.

  • Political News: दिल्ली में बीजेपी नेताओं का जमावड़ा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का शपथ ग्रहण समारोह आज, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ ज्योति मिर्धा को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का मिला निमंत्रण, आज दिल्ली में आयोजित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगी डॉ ज्योति मिर्धा, नागौर से भी बड़ी संख्या में भाजपा नेता पहुंचेंगे दिल्ली.

  • Delhi News: राज्य के विधि मंत्री जोगाराम पटेल पहुंचे, दिल्ली शपथग्रहण समारोह में शामिल होंगे जोगाराम.

  • Political News: बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष और सांसद सी.पी जोशी के आवास पर बढ़ी हलचल,   जोशी के आवास पर पहुंचे सैकड़ों की तादाद में कार्यकर्ता और नेता विधि मंत्री जोगाराम पटेल, पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती, सी आर चौधरी, विधायक आदुराम मेघवाल, हामिद खान मेवाती, श्रवानसिंह  सहित कई नेता मौजूद.

  • Kota News:  IIT जेईई के नतीजों में एक बार फिर कोटा कोचिंग का जलवा.

  • Delhi News: मंत्रिपरिषद के सदस्यों और पार्टी नेताओं को बुलाया, BJP शासित राज्यों के CM भी होंगे शामिल

  • Political News: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा देंगे डिनर. मंत्रिपरिषद के सदस्यों और पार्टी नेताओं को बुलाया. बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी होंगे शामिल. सीएम भजनलाल शर्मा भी होंगे नड्डा के रात्रि भोज में शामिल.

  • रायसिंहनगर नयूज: अनूपगढ़ :  पुलिस थाना में चलाया गया सफाई अभियान. थाना प्रभारी ईश्वर प्रसाद व पुलिस कर्मियों ने चलाया सफाई अभियान, पुलिस थाना परिसर में की साफ- सफाई, पुलिस कर्मियों ने आम जनता को दिया साफ सफाई रखने का दिया संदेश

     

  • Ajmer News:  अजमेर में चोरों के हौसले बुलंदियों पर.

  • Jaipur News: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को मिला निमंत्रण

  • Rajasthan Politics : राजस्थान से इस बार ज्यादा सांसदों का केंद्र में मंत्री बनने की सपना पूरा होता नहीं दिख रहा है. जिसकी एक वजह है राजस्थान में बीजेपी का कमजोर प्रदर्शन तो दूसरी वजह है NDA की गठबंधन सरकार. हालांकि राजस्थान से कई सांसदों के नामों की खूब चर्चा हो रही है. प्रदेश से मुख्यमंत्री भजनलाल समेत कई मंत्री भी शपथग्रहण समारोह का हिस्सा बनने के लिए दिल्ली रवाना हो रहे हैं. जिसमें मंत्री अविनाश गहलोत और गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ ही लुंबाराम चौधरी का नाम भी शामिल बताया जा रहा है. इस बीच अर्जुन राम मेघवाल का कैबिनेट का हिस्सा बना रहना तय है.

    यहां पढे़ं पूरी खबर- राजस्थान से मोदी कैबिनेट में अर्जुन राम मेघवाल फिर कैबिनेट का होंगे हिस्सा, गजेंद्र सिंह शेखावत, लुंबाराम चौधरी की भी चर्चा 

     

     

  • Big News: अर्जुनराम मेघवाल के पास आया फोन. मेघवाल को मंत्री बनाए जाने की खबर. मोदी मंत्रिमंडल में लगातार तीसरी बार शामिल होंगे मेघवाल. डॉ आंबेडकर के बाद पहले विधि मंत्री बने थे मेघवाल. मोदी 2.0 में रहे विधि राज्य मंत्री. पहली दोनों सरकारों में मिली संसदीय कार्य की जिम्मेदारी. अब एक बार फिर पीएम मोदी के साथ शपथ लेंगे मेघवाल. बीजेपी के बड़े दलित चेहरों में शामिल मेघवाल.

     

  • तिजारा में पुलिसकर्मी की गुंडागर्दी. विकलांग जूस बेचने वाले दुकानदार के साथ की धक्का मुक्की, जूस के पैसे नहीं देने पर हुआ विवाद, पुलिसकर्मी की घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, घटना को लेकर दुकानदारों में भारी आक्रोश.

     

  • Dungarpur News: महाराणा प्रताप की 484 वी जयंती आज. जिलेभर में कई कार्यक्रमों का होगा आयोजन, राजपूत छात्रावास में मनाया जाएगा जयंती समारोह, सम्राट पृथ्वीराज युवा संगठन की ओर से होगा रक्तदान शिविर, शहर के दीनदयाल सामुदायिक भवन में होगा रक्तदान शिविर, राजपूत सहित सर्व समाज के युवा बड़ी संख्या में करेंगे रक्तदान

     

  • Nagaur News: मेड़तासिटी : मेड़ता सिटी में दो पक्षों में झगड़े का मामला. आज दूसरे दिन भी धरना जारी, प्रशासन के साथ कल हुई दो दौर की वार्ता रही विफल, आज होगी तीसरे दौर की वार्ता, साइकिल के विवाद को लेकर उपजा था विवाद, झगड में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर किया था लाठी,डंडों व पत्थरों से हमला, मेड़ता में भारी संख्या में पुलिस व आरएसी के जवान किए गए तैनात, विभिन्न मांगों को लेकर पीड़ित परिवार व शहरवासी बैठे हैं धरने पर

     

  • Pratapgarh News: जिलेभर में आज मनाई जाएगी महाराणा प्रताप जयंती. मिनी सचिवालय स्थित प्रताप स्मारक पर होगा समारोह, शहर सहित जिलेभर में कई जगहों पर निकाली जाएगी शोभायात्रा, शहर के किला परिसर से निकाली जाएगी शोभायात्रा, समारोह को महारावल हर्षवर्धन ङ्क्षसह डूंगरपुर और कैबिनेट मंत्री हेमंत मीणा और मेघराज ङ्क्षसह करेंगे संबोधित

  • PM Modi Oath Ceremony Update: शपथ ग्रहण से पहले PM मोदी पहुंचे वॉर मेमोरियल शहीदों को दी श्रद्धांजलि .

     

  • Dholpur News: सरमथुरा: झगड़े के बाद युवक की मौत का मामला. पुलिस थाने के सामने शव रखकर परिजन कर रहे प्रदर्शन, आरोपियों की गिरफ्तारी सहित अन्य मांगों को लेकर थाने के मुख्य गेट के बाहर शव रखकर कर रहे मांग, बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर मौजूद, पुलिस अधीक्षक सुमित महेरडा भी पहुंचे सरमथुरा थाने, उपखंड के मठ मल्लपुरा गांव में झगड़े के बाद 18 वर्षीय युवक हुई थीं मौत

     

  • Bundi News: पीटीईटी की परीक्षा आज. वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय की ओर से पीटीईटी की परीक्षा आज होगी आयोजित, क्यूआर कोड स्कैन कर प्रवेश कर सकेंगे अभ्यर्थी, 13 केंद्र बनाए, 5490 अभ्यर्थी होंगे परीक्षा में शामिल, परीक्षा सुबह 11:00 से दोपहर 2:00 बजे तक होगी आयोजित, परीक्षा समन्वयक आलोक चौहान ने दी जानकारी

     

  • Jaipur News: बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आज मनेगा जश्न. नरेंद्र मोदी के तीसरी बार पीएम की शपथ लेने पर कार्यक्रम. शाम करीब सात बजे बीजेपी प्रदेश कार्यालय में मनाएंगे उत्सव. आतिशबाजी कर मिठाइयां बांटी जाएंगी प्रदेश कार्यालय में. बीजेपी प्रदेश पदाधिकारी और कार्यकर्ता मनाएंगे जश्न. इस मौके पर बीजेपी प्रदेश कार्यालय को रोशनी से सजाया जाएगा.

  • Rajasthan News: प्रदेश से होकर गुजर रहा पश्चिमी विक्षोभ. प्रदेश के कुछ जिलों के लिए येलो अलर्ट. प्रदेश का अधिकतम तापमान 38 से 42 डिग्री के बीच. प्रदेश के अधिकांश जिलों के तापमान में कमी दर्ज. गुलाबी नगरी जयपुर का अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री. करौली, जालौर, अंता बांरा, धौलपुर, अलवर का अधिकतम तापमान 42 डिग्री के करीब दर्ज. फतेहपुर, डूंगरपुर, चुरु, जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, चित्तौड़गढ़, कोटा, भीलवाड़ा, वनस्थली, अजमेर का तापमान 41 डिग्री के करीब. गंगानगर, संगरिया कार्यक्रम तापमान 39 डिग्री के पास.

     

  • Jaipur News: पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह शामिल होंगे विधायक गोपाल शर्मा. सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा को दिल्ली से मिला न्योता. जयपुर से दिल्ली रवाना हो रहे विधायक शर्मा. हाल ही वाराणसी से 25 दिवसीय प्रवास से लौटे हैं शर्मा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है वाराणसी. गंगा घाट पर एक लाख लोगों के साथ विराट सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ. मतदान संकल्प विशाल शोभायात्रा का किया था आयोजन.

     

  • Rajasthan News: प्रदेश से होकर गुजर रहा पश्चिमी विक्षोभ. तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर. मौसम विज्ञान केंद्र ने जारी किया अलर्ट. आज से 12 जून तक का अलर्ट. बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, प्रतापगढ़, उदयपुर जिलों के लिए येलो अलर्ट. इन सभी जिलों में मेघ गर्जन, तेज हवा के साथ बारिश की संभावना. अन्य जिलों में मौसम रहेगा शुष्क. तापमान में बढ़ोतरी के संकेत.

     

  • Sikar News: राजस्थान के खाटू श्याम जी मे भूकंप. रींगस कस्बे में भी दिखा भूकंप का असर. कुछ सेकेंड के लिए धरती कांपी. 3.9 की तीव्रता रिक्टर स्केल पर आया भूकंप. 91 किलोमीटर दूर तक महसूस किया गया. जमीन के 5 किलो मीटर नीचे आया भूकंप. हल्के झटके महसूस किए गए.

     

  • सोनिया गांधी के कॉंग्रेस संसदीय बोर्ड की चेयरमैन बनने पर राजस्थान के नवनिर्वाचित सांसदों के साथ राजस्थान पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा ने दी बधाई.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link