Jhadol: उदयपुर के झाडोल थाना इलाके में आदिवासी महिला के साथ हुए गैंगरेप के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर दुष्कर्म के मुख्य आरोपी सहित दो आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मामले में फरार एक अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आदिवासी महिला के साथ दिनदहाड़े हुई दुष्कर्म की इस घटना के बाद में पुलिस त्वरित मामला दर्ज कर अनुसंधान को शुरू किया. एपी मनोज कुमार के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कुंदन कंवारिया, डीएसपी जितेंद्र के नेतृत्व में पुलिस की विभिन्न टीमों का गठन किया गया. आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमों ने थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में दबिश दी. इस दौरान पुलिस को दुष्कर्म के मुख्य आरोपी मोहन लाल पिता धनराज पारगी उम्र 22 साल निवासी ओबरा के थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुरा की पहाड़ियों छिपे होने की सूचना मिली. इस पर पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया.


पुलिस ने आरोपी से जब मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की तो उसने अपने साथी भेरूलाल पिता हरका पारगी निवासी ओबरा और एक अन्य साथी के साथ मिलकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देना कबूल कर लिया. इस पर पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार कर लिया. वही पुलिस ने मोहनलाल से पूछताछ में मिले सुराग के आधार पर देर रात फरार चल रहे दूसरे आरोपी भेरूलाल को भी गिरफ्तार करने में सफलता मिल गई. 


पुलिस अब फ़रार चल रहे तीसरे आरोप की तलाश में जुटी हुई है. इस पूरे मामले के खुलासे में झाड़ोल थाना अधिकारी मोतीराम, गोवर्धनविलास थानाधिकारी चैलसिह, ओगणा थानाधिकारी रमेश चंद्र, एसआई मांगीलाल, हेड कांस्टेबल मगनलाल, गणेश सिंह, दिनेश सिंह, हितेंद्र सिंह, सुखलाल, लक्ष्मण सिंह, कॉन्स्टेबल हितेंद्र सिंह, अनिल कुमार, भारमल, कमलेश कुमार, रामनिवास, भूराराम, मगनलाल, लक्ष्मी लाल और सुरेंद्र सिंह ने अहम भूमिका निभाई. 


Reporter: Avinash Jagnawat