राजस्थान में यहां है सबसे खूबसूरत रोड, एक साथ नजर आते हैं पहाड़ और झरने

Rajasthan News: राजस्थान के उदयपुर जिले को झीलों की नगरी कहा जाता है, जहां लाखों टूरिस्ट आते हैं. ऐसे में यहां की एक सड़क को खूबसूरती के लिए अवॉर्ड मिला है.

स्नेहा अग्रवाल Oct 28, 2024, 10:33 AM IST
1/5

बेस्ट रोड डेस्टिनेशन

Rajasthan Udaipur most beautiful road mountains and waterfalls visible together Rajasthan Udaipur most beautiful road mountains and waterfalls visible together

उदयपुर को झीलों की नगरी कहते हैं. उदयपुर की सबसे खूबसूरत रोड लोगों को काफी पसंद है. ऐसे में इस रोड को देश में बेस्ट रोड डेस्टिनेशन का अवॉर्ड भी मिल चुका है. 

2/5

खूबसूरत नजारा

Rajasthan Udaipur most beautiful road mountains and waterfalls visible together Rajasthan Udaipur most beautiful road mountains and waterfalls visible together

इस रोड पक ड्राइव करने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं.  ड्राइव करते वक्त यहां जंगल, ऊंचे पहाड़ और झरने का खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है. 

3/5

गोगुंदा होते हुए माउंट आबू

Rajasthan Udaipur most beautiful road mountains and waterfalls visible together Rajasthan Udaipur most beautiful road mountains and waterfalls visible together

यह रोड उदयपुर के गोगुंदा होते हुए माउंट आबू तक जाती है. पर्यटन विभाग के मुताबिक,  एक निजी ट्रैवलर संस्थान ने देशभर में मोस्ट सीनिक रोड डेस्टिनेशन का अवॉर्ड जारी किया गया था. 

4/5

ऊंची-ऊंची पहाड़ियां

उदयपुर से माउंट आबू की दूरी लगभग 160 किलोमीटर है. आपको इस रोड पर ड्राइव करते हुए ऊंची-ऊंची पहाड़ियां नजर आएंगी. 

5/5

बादलों को छूती पहाड़ियां

इसी के साथ घना जंगल और बारिश के समय सड़क पर ही पहाड़ी से झरने गिरते दिखेंगे.  जैसे-जैसे आप माउंट आबू के पास आते-जाते हैं, वैसे-वैसे बादलों को छूती पहाड़ियां बड़ी होती दिखेंगी. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link