Udaipur Devraj Murder case Update: मासूम देवराज के अंतिम संस्कार में जुटी भीड़, जानिए, घटना के दिन 16 अगस्त से अब तक का पूरा अपडेट

राजस्थान ( Rajasthan )के उदयपुर ( Udaipur Violence ) में चाकूबाजी में घायल छात्र देवराज ( Devraj murder case ) की मौत हो गई. आज सुबह भारी पुलिसबल की मौजूदगी में देवरात का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. इस घटना ने राजस्थान ही नहीं बल्कि पूरे देश को हिला कर रख दिया है.

अंश राज Tue, 20 Aug 2024-8:51 am,
1/7

जैसे ही घटना की जानकारी देवराज के परिजनों को लगी, तो वो तुरंत मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल देवराज को इलाज के लिए एमबी अस्पताल ले गए. घटना के बाद से ही देवरात की हालत नाजुक बनी हुई थी. जिसके बाद परिजनों और स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश था. जिसके बाद हिंदू संगठन के लोग विरोध में उतरे और शहर के बाजारों को बंद करवा दिय गया. 

2/7

देवराज की हालत नाजुक

जैसे ही घटना की जानकारी देवराज के परिजनों को लगी, तो वो तुरंत मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल देवराज को इलाज के लिए एमबी अस्पताल ले गए. घटना के बाद से ही देवरात की हालत नाजुक बनी हुई थी. जिसके बाद परिजनों और स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश था. जिसके बाद हिंदू संगठन के लोग विरोध में उतरे और शहर के बाजारों को बंद करवा दिय गया. 

3/7

धारा 144 लागू, इंटरनेट सेवाएं बंद

चाकूबाजी में घायल मासूम को लेकर शहर की फिजा खराब होने की जानकारी मिलते ही पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गए. जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने लोगों से अफवाओं पर ध्यान ने देने की अपील की, लेकिन गुस्साई भीड़ ने शहर में आगजनी की, जिसके बाद प्रशासन ने जिले में धारा 144 लागू कर दी और इंटरनेट सेवाएं भी बंद करा दी थी.

4/7

पुलिस ने की कार्रवाई

इसके बाद पुलिस ने घायल देवराज के परिजनों को आरोपी पर कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. जिसके बाद मामला थोड़ा शांत हुआ. वहीं पुलिस ने आरोपी छात्र को डिटेन किया और उसके पिता को किया है गिरफ्तार.

 

5/7

बहन ने देवराज को बांधी थी राखी

वहीं गंभीर रूप से घायल देवराज की हालत बिगड़ती जा रही थी, राखी के दिन देवराज की बहन सुहानी ने उसकी कलाई पर राखी बांधकर भगवान से उसके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की. इसके बाद राखी की रात चाकूबाजी में गंभीर रूप से घायल हिंदू छात्र देवराज जिंदगी की जंग हार गया. देवराज की सोमवार रात एमबी अस्पताल में मौत हो गई है. दम तोड़ने से पहले देवरात की बहन सुहानी ने उसे राखी बांधी थी. 

6/7

शव लेने दे किया इनकार

देवराज की मौत के बाद से लोगों में काफी आक्रोश है. गुस्साए परिजनों ने देवराज का शव लेने से इनकार कर दिया था. वहीं काफी समझाने के बाद देवराज के परिजन माने और संविदा नौकरी और 51 लाख के मुआवजे के बाद वि शव लेने के लिए राजी हुए. बता दें कि देवराज पर आयान नाम के छात्र ने चाकू से हमला कर दिया था, जिसके बाद देवरात गंभीर रूप से घायल हो गया था. डॉक्टरों की जानकारी के मुताबिक ज्यादा खून बहने की वजह से देवराज की मौत हुई है. 

7/7

अंतिम संस्कार में जुटी भीड़

परिजनों को समझाने के बाद पुलिस ने देवराज का शव सौंप दिया है. देवराज के अंतिम संस्कार में भारी भीड़ जुटी है. मिली जानकारी के मुताबिक मोक्षधाम में देवराज का अंतिम संस्कार किया गया. चाकूबाजी में गंभीर रूप से घायल होने के बाद से ही पुलिस प्रशासन सतर्क था. धारा 144 लागू होने के साथ-साथ जिले में इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई थीं. वहीं अब डॉक्टरों द्वारा देवराज को मृत घोषित करने के बाद से ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. आज सुबह आठ बजे के देवराज का भारी पुलिस बद की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link