Dungarpur: पुलिस ने अवैध शराब से भरा ट्रोला पकड़ा, दो लोग गिरफ्तार
एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि शराब तस्करी की सूचना मिलने के बाद रतनपुर बॉर्डर पर नाकेबंदी की गई थी.
Dungarpur: राजस्थान के डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में गुजरात बॉर्डर पर स्थित रतनपुर पुलिस चौकी द्वारा अवैध शराब तस्करी की रोकथाम को लेकर कार्रवाईयां लगातार जारी है. बीती रात भी रतनपुर पुलिस चौकी ने अवैध शराब से भरे एक ट्रोले को जब्त कर ट्रोला चालक सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें- Dungarpur: ग्राम पंचायत हथाई में प्रशासन गावों के संग शिविर का आयोजन, 22 विभागों ने दी अपनी सेवाएं
एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि शराब तस्करी की सूचना मिलने के बाद रतनपुर बॉर्डर पर नाकेबंदी की गई थी. इस दौरान उदयपुर की ओर से आ रहे एक ट्रोले को रोककर तलाशी ली गई तो उसमें सॉप स्टोन पाउडर के कट्टों के पीछे अवैध शराब भरी मिली. जिस पर पुलिस ने ट्रोले को जब्त कर लिया.
साथ ही राजसमंद निवासी चालक गणपत वैष्णव और उसके सहयोगी लूम सिंह को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने ट्रोले से 5 लाख रुपये कीमत की 100 कार्टन अवैध शराब जब्त की है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह शराब को राजसमंद से भरकर गुजरात के मोरबी ले जा रहे थे. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.