Dungarpur: ग्राम पंचायत हथाई में प्रशासन गावों के संग शिविर का आयोजन, 22 विभागों ने दी अपनी सेवाएं
Advertisement

Dungarpur: ग्राम पंचायत हथाई में प्रशासन गावों के संग शिविर का आयोजन, 22 विभागों ने दी अपनी सेवाएं

इस मौके पर आसपुर विधायक गोपीचंद मीणा ने शिविर को संबोधित किया.

प्रशासन गावों के संग शिविर का आयोजन

Dungarpur: राजस्थान के डूंगरपुर जिले की आसपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत हथाई में प्रशासन गावों के संग शिविर का आयोजन हुआ. शिविर में आसपुर विधायक गोपीचंद मीणा, दोवडा प्रधान सागर अहारी, बीडीओ राधेश्याम रेवड सहित अभी विभागों के ब्लाक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे. शिविर में कुल 22 विभागों ने अपनी सेवाएं दी, जिसमें आबादी पट्टा, जॉब कार्ड, पालन हार, भू आवंटन, पेंशन, कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं का ऑनलाइन आवेदन, समेत विभिन्न योजनाओं से ग्रामीणों को लाभान्वित किया गया.

यह भी पढ़ें- होमवर्क ना करने पर मासूम को पिता ने उल्टा लटकाया, मां ने की मदद, बच्चा बोला- मार दो मुझे

इस मौके पर आसपुर विधायक गोपीचंद मीणा ने शिविर को संबोधित किया. अपने संबोधन में शिविर में सरकार की ओर से चलाए जा रहे प्रशासन गांवों के संग अभियान के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए शिविरों का लाभ उठाने का आव्हान किया. इधर शिविर में मौजूद विभागीय अधिकारियो ने अपने-अपने विभाग की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और योजनाओं में पात्र लोगो को उन योजनाओं के लिए आवेदन करने का आव्हान किया.

Trending news