Pratapgarh News: Dhariyawad Police के हत्थे चढ़ा बाइक चोर गैंग, 10 Bike बरामद
धरियावद पुलिस ने बाइक चोर गिरोह को पकड़ा है, जिनके कब्जे से 10 बाइकें बरामद की गई हैं.
Pratapgarh: जिले की धरियावद पुलिस (Dhariyawad Police) ने बाइक चोर गिरोह को पकड़ा है, जिनके कब्जे से 10 बाइकें बरामद की गई हैं. नगर में गत दिनों से बाइक चोरी (Bike theft) की वारदातों में बढ़ोतरी हुई है, इसको लेकर पुलिस (police) ने एक टीम का गठन किया था.
धरियावद पुलिस की स्पेशल टीम ने नगर में बढ़ती मोटरसाइकिल चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए बाइक चोर गिरोह (Thief gang) का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों (Accused) को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 10 चोरी की मोटरसाइकिलें जब्त की है.
यह भी पढ़े- Chittorgarh में सहकारी संस्था को कमजोर कर राजस्व को चूना लगाने का खेल, जानें मामला
पुलिस की स्पेशल टीम ने जारी रखी तलाश
सीआई दिलीपसिंह चारण (Dilip Singh Charan) के नेतृत्व में एक टीम का गठन का किया गया, उसके बाद टीम ने जगह-जगह सरगर्मी से तलाश (search) जारी रखी. इस दौरान पुलिस ने कस्बे में संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों पर भी नजर रखी. चार व्यक्तियों से गहनता व मनोवैज्ञनिक तरीके से पूछताछ की गई.
पूछताछ में बड़ा खुलासा होने की संभावना
कड़ी पूछताछ के चलते आरोपियों ने धरियावद सहित उदयपुर (Udaipur) में बाइक चोरी करना स्वीकार किया, जिसमें धरियावद निवासी महेंद्र मेघवाल (Mahendra Meghwal), घाटा धमानिया लसाडिय़ा निवासी कालू मीणा (Kalu Meena), पारसोला निवासी सुरेश मेघवाल (Suresh Meghwal) और धरियावद निवासी राहुल मेघवाल (Rahul Meghwal) को गिरफ्तार किया गया, उनकी निशानदेही पर 10 मोटरसाइकिलें बरामद की गई. पूछताछ के आधार पर 35 से 40 मोटरसाइकिलें और बरामद होने की संभावना है.
Reporter-Vivek Upadhyay