Rajasthan Swimmer: मध्य प्रदेश में चल रहे 'खेलो इंडिया स्पर्धा' में देशभर से कई खिलाड़ी भाग ले रहे है. इसी स्पर्धा में राजस्थान के उदयपुर के रहने वाले युग चैलानी (yug chailani)  ने भी भाग लिया और इतिहास रच दिया. युग चैलानी राजस्थान के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने एक ही खेल में एक नहीं 5 मेडल जीते हैं, जिनमें तीन गोल्ड और दो ब्रॉन्ज हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उदयपुर के रहने वाले युग चैलानी केवल 16 साल के हैं और वह 10वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे हैं. बता दें कि मार्च में उनके बोर्ड के एग्जाम हैं इसलिए वह प्रतियोगिता में भाग लेते हुए पढ़ाई भी कर रहे हैं. युग चैलानी ने बताया कि वह 6 साल की आयु से तैराकी कर रहे हैं, उन्होंने तभी से तैराकी सीखनी शुरू कर दी थी. 


युग ने कहा कि पहले सारी चीजें करने में काफी परेशानी होती थी, लेकिन मम्मी-पापा के सपोर्ट और कोच की ट्रेनिंग की वजह से आज यहां तक पहुंच पाया हूं. युग ने कहा कि वह हर रोज तीन से चार घंटे तैराकी की प्रैक्टिस करते थे. युग चैलानी ने बताया कि वह उदयपुर के महाराणा प्रताप खेल गांव स्थित स्विमिंग पूल एकेडमी के तैराक हैं और वहां के ट्रेनर महेश पालीवाल हैं. वह हर तरीके से मुझे सपोर्ट करते है और तैराकी सीखाते हैं. 


कई बार जीते मेडल
युग चैलानी ने साल 2019 में स्कूल की नेशनल चैंपियनशिप हुई थी, उसमें उन्होंने एक ब्रॉन्ज और तीन गोल्ड मेडल हासिल किए थे. वहीं, इसके बाद साल 2022 में खेलो इंडिया प्रतियोगिता एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल जीता था. पिछले साल ही जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में पहले दिन 200 मीटर फ्री स्टाइल में ब्रॉन्ज भी जीता था. फिर दूसरे दिन 200 मीटर बटर फ्लाय में सिल्वर जीता, तीसरे दिन 400 मीटर इंडिविजुअल में गोल्ड जीता और चौथे दिन 400 मीटर इंडिविजुअल में सिल्वर मेडल जीत नाम रोशन किया. 


'खेलो इंडिया स्पर्धा' में जीते 5 मेडल
इसके अलावा युग चैलानी ने अभी मध्य प्रदेश में चल रहे 'खेलो इंडिया स्पर्धा' में पहले दिन 200 मीटर आईएम, 400 मीटर आईएम और 200 मीटर बटर फ्लाई में गोल्ड जीता और 200 मीटर फ्री स्टाइल और 100 बटर फ्लाई में ब्रॉन्ज मेडल राजस्थान के लिए जीता और पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया. 


यह भी पढ़ेंः यूरोप में छाई राजस्थानी बिंदणी धौली मीणा, बोली- हैलो नहीं, राम राम सा बोलो जी