Rajasthan Weather In December : राजस्थान में हाठ कपाती सर्दी शुरू हो चुकी है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक राजस्थान समेत उत्तर पश्चिम और देश के मध्य भाग में तापमान में और गिरावट जल्द दिखने को मिलेगी. अगले चार से पांच दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में पारा 8 से 10 डिग्री रहने की भविष्यवाणी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बता दें कि 17 सालों बाद पहली बार एक दिसम्बर को न्यूनतम तापमान डिग्री सेल्सियस रहा. जबकि एक दिसम्बर को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. तापमान में आई भारी गिरावट का असर मैदानों, बाग-बगीचों, खुले में खड़ी गाड़ियों पर बर्फ की परत जम गयी. 


वैसे माउंट आबू के अलावा बाड़मेर, भीलवाड़ा, अजमेर समेत 9 शहरों में पारा 2 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया है. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो 5 दिसंबर से सर्दी के तेवर तीखें होंगे, हालांकि इस दौरान मौसम शुष्क रहेगा और सर्दी के बीच आप धूम का मजा ले सकेंगे.


आपको बता दें कि पिछले 24 घंटों में तमिलनाडु में हल्की और केरल, तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में कुछ जगहों पर हल्की और मध्यम वर्षा दर्ज हुई है. आईएमडी के मुताबिक राजस्थान के साथ ही मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, और उत्तराखंड सहित देश के कुछ हिस्सों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. 


जयपुर में हुई टीटी खिलाड़ी की मौत पर हंगामा, सागवाड़ा SDM ऑफिस में शव के साथ धरने पर परिजन