जयपुर में हुई टीटी खिलाड़ी की मौत पर हंगामा, सागवाड़ा SDM ऑफिस में शव के साथ धरने पर परिजन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1467078

जयपुर में हुई टीटी खिलाड़ी की मौत पर हंगामा, सागवाड़ा SDM ऑफिस में शव के साथ धरने पर परिजन

Sagwada News, Dungarpur : राजस्थान के डूंगरपुर के टीटी खिलाड़ी की जयपुर में ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत को लेकर परिजनों ने शव के साथ सागवाड़ा, डूंगरपुर में एसडीएम ऑफिस पर धरना देना शुरु कर दिया है.

जयपुर में हुई टीटी खिलाड़ी की मौत पर हंगामा, सागवाड़ा SDM ऑफिस में शव के साथ धरने पर परिजन

Sagwada News, Dungarpur : राजस्थान के डूंगरपुर जिले के भीलूड़ा गांव के 12 साल टीटी खिलाड़ी की जयपुर में ट्रेन की चपेट में आने से मौत के मामले में परिजनों ने हंगामा किया. परिजनों ने शव रखी एम्बुलेंस को सागवाड़ा एसडीएम ऑफिस परिसर में रोक दिया और धरने पर बैठ गए है.

परिजनों की मांग है कि मामले में जयपुर के लापरवाह शिक्षकों पर कार्रवाई हो और परिजनों को आर्थिक सहायता के साथ ही सरकारी नौकरी दी जाए. इधर प्रशासन और जनप्रतिनिधि परिजनों से समझाईश में जुटे हुए हैं.

क्या है पूरा मामला
डूंगरपुर जिले की सागवाड़ा पंचायत समिति के तहत भीलूड़ा गांव के गुरुकुल पब्लिक सीनियर सैकण्डरी स्कूल में कक्षा आठवी में पढ़ने वाला 12 वर्षीय रौनक दर्जी पुत्र मुकेश दर्जी राज्यस्तरीय टेबिल टेनिस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिला स्तरीय टीम के साथ जयपुर गया था. वही प्रतियोगिता के तहत ड्यूटी पर लगाए शिक्षक भी साथ में गए थे. 30 नवंबर की शाम  को मैच खेलने के बाद रौनक अपनी टीम और शिक्षकों के साथ जयपुर के करधनी थाना क्षेत्र के खिरनी रेलवे फाटक के पास पहुंचा था. इस दौरान रेलवे फाटक बंद था. इस दौरान एक शिक्षक और एक विद्यार्थी ने पटरी क्रास कर ली.

इसी दौरान रौनक भी लाइन क्रॉस करने गया, लेकिन इसी दौरान ट्रैन आ गई और रौनक को चपेट में ले लिया. हादसे में रौनक गंभीर घायल हो गया था. जिसके बाद रौनक को गंभीर अवस्था में नजदीकी अस्पताल में ले जाकर भर्ती करवाया था. लेकिन जहा उपचार के दौरान रौनक की मौत हो गई  थी.

इधर सूचना पर परिजन जयपुर गए थे और शव का पोस्टमार्टम करवाकर आज सुबह सागवाड़ा पहुंचे. वही सागवाड़ा पहुंचते ही परिजन शव रखी एम्बुलेन्स को सागवाड़ा एसडीएम ऑफिस ले गए और एम्बुलेंस को वही खड़ा कर दिया. वही परिजन और ग्रामीण एसडीएम ऑफिस के बाहर मांगो को लेकर धरने पर बैठ गए.

मृतक रौनक के परिजनों ने हादसे के समय उसके साथ मौजूद शिक्षकों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. वही  ग्रामीण लापरवाही बरतने वाले शिक्षको के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे है. वही ग्रामीणों का कहना है कि मृतक रौनक तीन बहिनों में इकलौता भाई था.

ऐसे में ग्रामीण मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिए जाने की भी मांग कर रहे है. वही धरने की सूचना पर एसडीएम मणिलाल तीरगर, सांसद कनकमल कटारा भी मौके पर पहुंचे और परिजनों ग्रामीणों से समझाइश के प्रयास में जुटे है, लेकिन इधर परिजन और ग्रामीण भी अपनी मांग पर अड़े है.

रिपोर्टर - अखिलेश शर्मा  

Banswara News : गंदे बाथरूम के लिए भिड़ गए दो किराएदार, मारपीट के बाद एक अस्पताल में भर्ती

 

Trending news