Rajsamand: राजस्थान (Rajasthan) में अब उचित मूल्य दुकान से राशन सामग्री लेने के लिए राशन कार्ड (Ration Card) की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि अब जन आधार कार्ड (Jan-Aadhaar Card) का ही राशन कार्ड के रूप में उपयोग हो सकेगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके लिए राज्य सरकार (State Government) द्वारा राजसमंद जिले के देवगढ़ (Devgarh) सहित सहित 95 ब्लॉक में पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई, जहां इसके डाटा अपडेट किया, जहां प्रयोग सफल भी रहा. 


यह भी पढ़ें- Rajasthan: Jan Aadhar Card के माध्यम से मिलेंगे सार्वजनिक वितरण प्रणाली के सभी लाभ


 


अब इसे राजसमंद जिला मुख्यालय और रेलमगरा ब्लॉक सहित राजस्थान में 100 से ज्यादा और ब्लॉक में दूसरे चरण की शुरुआत करने की तैयारी की जा रही है. फिर पूरे राजस्थान में इस प्रोजेक्ट को लागू किया जाएगा. जन आधार कार्ड का डाटा अपडेट होने के बाद पूर्ण रूप से जन आधार कार्ड का उपयोग राशन कार्ड की तरह किया जा सकेगा.


क्या कहना है जिला रसद अधिकारी का
जिला रसद अधिकारी संदीप माथुर (Sandeep Mathur) ने बताया कि देवगढ़ ब्लॉक में पायलट प्रोजेक्ट के तहत सभी राशन दुकानदारों द्वारा परिवारों के जन आधार कार्ड के फार्म भरकर सांख्यिकी विभाग को उपलब्ध करवाए गए हैं. अब तक 82 फीसदी कार्ड अपडेट हो चुके हैं और शेष कार्य भी प्रगति पर है. एक ही कार्ड से अब उचित मूल्य दुकान पर राशन भी मिल सकेगा और उसी कार्ड से मुख्यमंत्री चिरंजीव स्वास्थ्य बीमा योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ मिल सकेगा.


जल्द जन आधार कार्ड बनेगा राशन कार्ड


  • बजट घोषणा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया था ऐलान

  • प्रथम चरण में राजस्थान के 59 ग्रामीण ब्लॉक व 36 शहरी क्षेत्र में प्रायोगिक तौर पर डाटा अपडेट कर प्रोजेक्ट को लागू करने के प्रयास

  • प्रदेश में 42 लाख एनएफएसए राशन कार्ड परिवारों के सदस्यों का जन आधार में रिकॉर्ड अपडेट नहीं

  • 3 लाख परिवारों के राशन कार्ड में जन आधार की कोई सूचना उपलब्ध नहीं

  • प्रत्येक परिवार के जन आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए पायलट प्रोजेक्ट किया शुरू

  • राजसमंद जिले में पायलट प्रोजेक्ट में 82.48 फीसदी रिकॉर्ड हो चुका है अपडेट

  • राजस्थान के 33 जिलों में 95 ब्लॉक में 83.56 प्रतिशत अपडेटशन कार्य पूर्ण

  • आमजन को अलग अलग कार्ड रखने के झंझट से आमजन को मिलेगी राहत


Reporter- लक्ष्मणसिंह राठौड़