आयोजना और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के सचिव नवीन जैन (Naveen Jain) ने अधिकारियों को जन आधार से वंचित परिवारों को जोड़ने के लिए दिशा निर्देश दिए.
Trending Photos
Jaipur: जन आधार कार्ड (Jan Aadhar Card) से वंचित एनएफएसए कार्ड धारकों को ई-मित्र केन्द्र पर नहीं जाना होगा. उनके जन आधार कार्ड राशन डीलर के सहयोग से तैयार किए जाएंगे. पहले चरण में एक जुलाई से पायलट प्रोजेक्ट के तहत 10 लाख NFSA राशन कार्डधारी सदस्यों को जोड़ा जाएगा.
यह भी पढ़ें- चिरंजीवी बीमा योजना के लाभार्थियों के लिए बड़ी खबर, Covid उपचार के पैकेजेस में संशोधन
प्रदेश में आमजन को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के सभी लाभ जन-आधार कार्ड के माध्यम से उपलब्ध कराएं जाएंगे. इसके लिए प्रथम चरण में पायलट प्रोजेक्ट के तहत आगामी 1 जुलाई से 10 लाख NFSA राशन कार्डधारी परिवारों के सदस्यों का जन-आधार कार्ड से सीडिंग का कार्य किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- CM Ashok Gehlot ने Rajasthan के शिक्षकों से की यह खास अपील, बोले- निभाएं जिम्मेदारी
आयोजना और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के सचिव नवीन जैन (Naveen Jain) ने अधिकारियों को जन आधार से वंचित परिवारों को जोड़ने के लिए दिशा निर्देश दिए. बजट में राशन सामग्री वितरण को जन आधार से जोड़ने की घोषणा की गई थी. प्रदेश में एनएफएसए राशन कार्डधारी परिवारों की लगभग 98 प्रतिशत सीडिंग जन-आधार कार्ड से हो चुका है, जिसमें से लगभग 82 प्रतिशत सदस्यों की मैपिंग का कार्य पूर्ण हो चुका है शेष रहे 18 प्रतिशत सदस्यों के राशन कार्ड के डेटाबेस का जन आधार के डेटाबेस से ‘‘केवाईसी’’ के द्वारा सीडिंग का कार्य चरणबद्ध रूप से किये जाने का निर्णय लिया गया है.
क्या कहना है आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग निदेशक का
आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग निदेशक ओपी बैरवा के अनुसार, जिन NFSA कार्डधारकों की जन-आधार कार्ड में जानकारी नहीं है. ऐसे परिवार के राशन की बारी आते ही पॉस मशीन पर जन आधार का आवेदन भरवाने का संकेत मिलेगा. इसके बाद उस परिवार का आवेदन भरवाकर जन आधार कार्ड बनवाया या अपडेट किया जाएगा. पहले चरण में 59 ग्रामीण और 36 शहरी सहित कुल 95 ब्लॉक्स में जन आधार से वंचित परिवारों के आवेदन तैयार कराए जाएगा. जैन ने बताया कि ऎसे परिवारों के सदस्यों की नामांकन और सीडिंग जन आधार में हो जाने से राज्य सरकार की यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ भी स्वतः ही इन सदस्यों को मिलना प्रारम्भ हो जायेगा.
बहरहाल, जन आधार के माध्यम से पीडीएस सामग्री वितरण प्रणाली लागू होने के बाद राशन कार्ड की झिकझिक भी अब खत्म हो जाएगी यानी कि जन आधार के माध्यम से ही एनएफएसए लाभार्थियों को उसके हक का निवाला मिल सकेगा.