उदयपुर में छापेमारी के लिए गई पुलिस पर रणीया गैंग का हमला, SHO समेत 7 जवान घायल
राजस्थान में उदयपुर जिले के आदिवासी बाहुल्य मांडवा इलाके में उस समय हड़कंप मच गया, जब अपराधी को पकड़ने गई पुलिस पर वहां के ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. ग्रामीणों ने पुलिस से उनके हथियार भी छीन लिए. पुलिस से एक SLR राइफ़ल और एक पिस्टल छीनी थी.
Udaipur News: उदयपुर जिले के आदिवासी बाहुल्य मांडवा इलाके में उस समय हड़कंप मच गया, जब अपराधी को पकड़ने गई पुलिस पर वहां के ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. इस दौरान पुलिसकर्मियों पर ग्रामीणों ने बुरी तरह से पथराव किया और भागने के समय चाकुओं से भी हमला बोल दिया. जानकारी के मुताबिक, उदयपुर की पुलिस रणीया गैंग के हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने के लिए गई थी.
पुलिस ने उदयपुर के मांडवा थाना क्षेत्र में लूट के प्रकरण में वांछित आपराधियों के धरपकड़ की कार्रवाई की थी. पहाड़ की मगरी पर बने घरों में आने की सूचना मिलने पर SHO मांडवा और 6 पुलिस कर्मी दबिश देने पहुंचे थे. दबिश के दौरान अपराधियों और उनके परिवार द्वारा पुलिस पर हमला किया गया.
यह भी पढ़ें- CM अशोक गहलोत ने फिर किया जीत का दावा, कहा- सरकार वापस रिपीट होने जा रही है
पुलिस से छीने थे हथियार
इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस से उनके हथियार भी छीन लिए. पुलिस से एक SLR राइफ़ल और एक पिस्टल छीनी थी. हमले में SHO सहित 4 जवान घायल हुए. उपचार हेतु सभी को उदयपुर लाया गया. पुलिस अधीक्षक और अन्य अधिकारी मौक़े के लिए रवाना हो गए.
मांडवा थाना पुलिस पर हुई फायरिंग में थाना अधिकारी उत्तम सिंह और एक जवान को लेकर पुलिस हॉस्पिटल एमबी हॉस्पिटल में पहुंची और भर्ती कराया. इस दौरान आईजी अजय पाल लांबा हॉस्पिटल में मौजूद रहे. अन्य घायलों को भी एमबी हॉस्पिटल लाया गया.
यह भी पढ़ें- मल्लिकार्जुन खड़गे ने PM नरेंद्र मोदी को कहा सांप तो सतीश पूनिया ने दिया यह जवाब
आईजी अजयपाल लांबा ने दी यह जानकारी
मांडवा थाना पुलिस पर हुई फायरिंग के मामले में बयान देते हुए आईजी अजयपाल लांबा ने कहा कि प्राइमरी मेडिकल जांच में किसी के भी गोली लगने की पुष्टि नहीं हुई हालांकि डिटेल मेडिकल इन्वेस्टिगेशन में हकीकत सामने आएगी. मांडवा थाना अधिकारी सहित 7 पुलिस जवानों का एमबी चिकित्सालय में उपचार जारी है. बदमाशों को पकड़ने गई थी. पुलिस की टीम कुख्यात अपराधी रणीया और उसके बेटे सहित करीब 30 लोगों ने पुलिस पर हमला किया था.