Udaipur: राजस्थान के उदयपुर के पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र (West Zone Cultural Center) की निदेशक किरण सोनी गुप्ता की कार्यशैली उनके तुगलकी आदेशों के चलते सवालों के घेरे में है. दरअसल बागोर की हवेली में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत महात्मा द ट्रू स्पिरिट चित्र प्रदर्शनी लगाई गई. जिसमें महात्मा गांधी के फोटो वाली गुजतार हिंसा पर बनी एक पेंटिग का प्रदर्शन किया गया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मीडिया में खबर आने के बाद लोगों के विरोध पर पेंटिंग को हटा दिया गया, लेकिन इसके बाद बागोर की हवेली में मीडिया के प्रवेश नहीं करने का मौखिक आदेश जारी कर दिया गया. यहां तक की मीडिया कर्मियों को टिकिट विंडों पर टिकिट तक नहीं दिया जा रहा है. यही नहीं जब वहा मौजुद गार्डों को प्रदर्शनी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस तरह की प्रदर्शनी का आयोजन होने से ही साफ मना कर दिया. 


यह भी पढें- CM Gehlot ने ली पर्यटन विभाग की समीक्षा बैठक, कहा- Rajasthan की मजबूत ब्रांडिंग की जाए


निदेशक किरण सोनी के इशारों पर काम कर रहे कर्मचारियों की यह हरकत कैमरे में भी कैद कर ली गई. खबर जब वायरल हुई तो आनन फानन में प्रशासन ने अपनी करतूत छिपाने के लिए टिकट के साथ हवेली के अन्दर पत्रकारों को प्रवेश दिया..