छात्रसंघ चुनाव: NSUI से मिलने सुखाड़िया विश्वविद्यालय पहुंचीं विधायक शक्तावत, हंगामा
वल्लभनगर से कांग्रेस की विधायक प्रीति शक्तावत मतदान के दौरान वाणिज्य महाविद्यालय पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. जिसके बाद भाजपा नेताओं और एबीवीपी ने हंगामा किया.
Udaipur: मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव के मतदान के दौरान वाणिज्य महाविद्यालय के बाहर कुछ देर के लिए जमकर हंगामा हुआ. दरअसल वल्लभनगर से कांग्रेस की विधायक प्रीति शक्तावत मतदान के दौरान वाणिज्य महाविद्यालय पहुंचीं.
ये भी पढ़ें- राजधानी जयपुर में बस में छेड़खानी, युवतियों के कपड़े फाड़ने की कोशिश
इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर चुनाव का फीडबैक लिया और एनएसयूआई के प्रत्याशियों से मिलने के लिए कॉलेज के पास पहुंच गईं. इसकी भनक जब भाजपा नेताओं और एबीवीपी कार्यकर्ताओं को लगी तो वे भी वहां पहुंच गए और जमकर हंगामा करने लगे.
विरोध कर रहे लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. हंगामे के बीच विधायक प्रीति शक्तावत वहां से जली गईं. इस दौरान ज़ी राजस्थान से विधायक शक्तावत ने कहा कि वे अपने युवा कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाने के लए यहां आई थीं, लेकिन छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी की हार को भाजपा पचा नहीं पा रही है, इसलिए वह इस तरह के हथकंडे अपना रहे हैं.
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
यह भी पढे़ं- रेलवे परीक्षा में नकल करते मुन्ना भाई गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी अलवर पुलिस