Salumbar: उदयपुर के सलूम्बर के झल्लारा में एक बुजुर्ग के डूबने का मामला सामने आया है. जिले के झल्लारा थाना इलाके में कुंए में गिरी बकरी को बचाने की कोशिश में कुंए में उतरे एक बुजुर्ग की डूबने से मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलने पर झल्लारा पुलिस मौके पर पहुंची. और पम्प की सहायता से कुंए से पानी को बाहर निकाला. पानी के कम होने के बाद ग्रमीणों की मदद से  बुजुर्ग के शव को बाहर निकालकर स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें -पाली: राजस्थानी कॉमेडियन एक्ट्रेस का पाली के फोटोग्राफर 3 साल तक किया शोषण, नीची जाति की बोलकर शादी से किया इंकार


बताया जा रहा है कि, यह घटना झल्लारा थाना क्षेत्र के अमलोदा गांव की है. जहां गांव के ही रहने वाले डूंगर पिता वक्ता मीणा की बकरी कुंए के अंदर गिर गई. जिसे बचाने के प्रयास में बुजुर्ग भी कुंए में गिर गया, जिससे उसकी डूबने से मौत हो गई.  हालांकि इस दौरान बकरी की भी कुंए में मौत गई.  ग्रामीणों ने जब डूंगर का शव कूंए में तैरता देखा तो कुछ ही देर में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए.


हादसे की सूचना मिलने पर झल्लारा थानाधिकारी परमेश्वर पाटीदार मय जाब्ता मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को बाहर निकालने के लिए पहले पंप की सहायता से कुंए में पानी को कम किया. इसके बाद ग्रामीणों के मदद से रस्सी से बांध कर डूंगर के शव को बाहर निकाला और स्थानीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. डूंगर के संतान नहीं होने के कारण पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाकर शव गांव में उसकी नजदीकी रिश्तेदारों के सूपुर्द कर दिया.
Reporter- Avinash Jagnawat


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें