Udaipur: राजस्थान के उदयपुर (Udaipur News) में गुरुवार को भ्रष्टाचार निरोध ब्यूरो की टीम ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया. टीम ने अपनी कार्यवाही में मावली आबकारी थाने के निरीक्षक गोपीलाल सालवी और प्रहराधिकारी महेंद्र जाट को मासिक बंदी करते ट्रैप किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एसीबी एएसपी उमेश ओझा (Udaipur ACB) ने बताया कि परिवादी शराब कारोबारी 20 दिसम्बर को ब्यूरो कार्यालय में शिकायत दी, जिसमें उसने बताया कि उसकी 2 लाइसेंसी शराब की दुकान है. दुकानों के संचालन के लिए मावली आबकारी थाने के निरीक्षक गोपीलाल और प्रहराधिकारी महेंद्र जाट ने मासिक बंदी के रूप में 12500 रुपए की मासिक बंदी की मांग कर रहे हैं. एसीबी ने शिकायत का सत्यापन किया. 


एसीबी की टीम ने आज कार्यवाही करते हुए मावली के एक शराब की दुकान से दो माह की मासिक बंदी के रूप में 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते निरीक्षक गोपीलाल और प्रहराधिकारी महेंद्र को हुए ट्रैप कर लिया. ट्रैप हुए निरीक्षक गोपीलाल जालोर के बागरा गांव का और प्रहराधिकारी महेंद्र झुंझनु के खेतड़ी गांव का रहने वाला है.


यह भी पढ़ें: Rajasthan Weather Update: जमकर बरस रहे बादल, आज भी कई जिलों में मावठ की चेतावनी जारी


ट्रैप के बाद एसीबी की टीमें दोनों अधिकारियों के घर पर भी सर्च कर रही है. साथ में मामले में अग्रिम अनुसन्धान शुरू कर दिया है.


Report- Avinash Jagnawat